RPF Sub Inspector and Constable Bharti 2024: रेलवे ने निकाली 4660 पदों पर बम्पर भर्ती
रेलवे सरकारी भर्ती
रेलवे ने RPF ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए, सब इंस्पेक्टर एव कांस्टेबल पदों के रिक्तियां जारी कर दी है.
रेलवे सुरक्षा बल वेकैंसी 2024 अधिसुचना के अनुसार सब इंस्पेक्टर 452 और कांस्टेबल की 4208 रिक्तियों है.
Education
उम्मीदवारो का सब इंस्पेक्टर के पद हेतु ग्रेजुएट और कांस्टेबल के पद हेतु 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
January 16, 2020
आयुसीमा
RPF सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष और कांस्टेबल पद हेतु 18 से 28 वर्ष आयुसीमा निर्धारित ही.
चयन प्रक्रिया
सब इंस्पेक्टर एव कांस्टेबल रिक्तियों पर चयन कंप्यूटर आ
धारित टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता एव मापता परीक्षा के आधार पर
होगा।
आवेदन फॉर्म
सब इन्स्पेटर एव कांस्टेबल के आवेदन फॉर्म RPF वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in मिल जाएगा। फॉर्म भरने की पूरी जानकारी हमारे आर्टिकल मे है.
सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और एप्लीकेशन फॉर्म हेतु इस लिंक को ओपन करे.
सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और एप्लीकेशन फॉर्म हेतु इस लिंक को ओपन करे.
Read Now