SSC Stenographer Grade C and D 2024 Notification, Application Form. SSC Stenographer Govt jobs 2024 Exam Syllabus and Pattern. SSC Stenographer Exam Dates 2024 SSc Steno Bharti 2024 Eligibility Criteria and Selection Process
स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने Stenographer Grade C & D का ऑफिशियल नोटीफिकेशन जुलाई 26, 2024 को एसएससी आधिकारिक वेब पोर्टल पर रिलीज कर दिया है। एसएससी स्टेनोग्राफर नोटीफिकेशन 2024 के अनुसार इस बार एसएससी ने विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में रिक्त पड़े स्टेनोग्राफर C नॉन गैजेटेड और D की 2000 से ज्यादा रिक्तियां जारी की है।
स्पर्धात्मक परीक्षाओ की तैयारी कर रहे युवाओं को एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा संबंध में पदों की संख्या, योग्यता एवं पात्रता, फ़ीस, एप्लिकेशन फार्म का लिंक और चयन प्रक्रिया की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी।
SSC Stenographer Grade C and D Recruitment 2024
स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर के रिक्त 2000 से ज्यादा पदों को जारी किया है। और इन पदों पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी। कैंडिडेंट्स जल्द से जल्द एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
SSC Stenographer Recruitment 2024 Overview
विभाग का नाम | SSC Selection Commission |
परीक्षा का नाम | Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
नोटिफिकेशन नंबर | NA |
नौकरी का स्थान | All India |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssc.nic.in |
SSC Stenographer Grade C and D 2024 Notification PDF Download
Stenographer C & D Notification 2024 कर्मचारी चयन आयोग ने 26 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विभिन्न विभागों मंत्रालयों और संस्थानों में रिक्त पड़े स्टेनोग्राफर पदों को भरने के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है। उसके मुताबिक एसएससी 2000 से ज्यादा कैंडिडेट्स का परीक्षा और अन्य मापदंडों के आधार पर उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करेगी। एसएससी स्टेनोग्राफर नोटीफिकेशन की महत्वपूर्ण सभी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त हो जायेगी।
SSC Steno Grade C and D 2024 Registration Dates, Exam Dates and Admit Card Dates
पंजीकरण फार्म शुरू होने की तिथि | 26 July 2024 |
आवेदन फार्म भरने की आखरी तिथि | 17 Aug 2024 |
परीक्षा शुल्क भरने की तिथि | 18 Aug 2024 |
फार्म में सुधारा करने की तिथि | 27 – 28 Aug 2024 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथी | Septmber 2024 |
CBT परीक्षा की तिथि | Oct/Nov 2024 |
SSC Stenographer Vacancy 2024
स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) में स्टेनोग्राफर सी और डी की कुल 2006 रिक्तियां जारी किया है। भविष्य एसएससी रिक्तियों की संख्या में कम या ज्यादा का बदलाव कर सकता है। एसएससी स्टेनोग्राफर वैकेंसी 2024 सविस्तर जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएगी।
SSC Stenographer Jobs 2024 शैक्षणिक योग्यता
एसएससी स्टेनो के पदों पर आवेदन करने वाले ईच्छुक कैंडिडेंट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 12वी उतीर्ण होना चाहिए। अभ्यार्थियों के पास स्टेनोग्राफी स्किल होनी आवश्यक है।
एसएससी स्टेनोग्राफर शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट देना होगा।
- Stenographer C पदों के लिए उम्मीदवारों को हिन्दी या इंग्लिश के 100 शब्द प्रति मिनिट (WPM) के स्पीड से 10 मिनिट तक डिटेक्शन करना होगा।
- Stenographer D पदों के लिए अभ्यार्थियों को हिन्दी या इंग्लिश के 100 शब्द प्रति मिनिट (WPM) के स्पीड से 80 मिनिट तक डिटेक्शन करना होगा।
एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 आयु सीमा पात्रता
इस एसएससी स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से स्टेनोग्राफर C के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष और स्टेनोग्राफर D पदों के लिए अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।
आयु सीमा में आरक्षण अधिनियम के तहत OBC उम्मीदवारों को आयु में अधिकतम 03 वर्ष की छूट दी है। तो SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम 05 वर्ष की छूट दी है। जबकि PwD अभ्यर्थी को 10 वर्ष की छूट प्रदान की है।
SSC Stenographer Form Fees 2024
SSC Stenographer Form 2024 फ़ीस को ऑनलाईन फार्म भरते समय भरना होता हैं, और आवेदन शुल्क जमा करने की आखरी तिथि Aug, 18 2024 है. आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है।
- General/EWS/OBC Fees:- Rs. 100/-
- SC/ST/Ex-serviceman/PwD Fees:- Rs. 0/-
SSC Stenographer Salary Per Month 2024
इस भर्ती में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी सैलरी पदों के अनुसार विभिन्न होगी, जिसकी जानकारी इस अनुसार है।
- Stenographer Grade C Salary:- Rs.34,800/- से Rs.93,000/-
- Stenographer Grade D Salary:- Rs.20,000/- से Rs.52,000/-
Selection process
उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर के पदों पर चयनित होने के लिए निर्धारित किए चयनित मापदंडों और चरणों में उतीर्ण होना होगा।
- सीबीटी- कंप्यूटर अधारित परीक्षा
- शॉर्ट हैंड स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
- मेडिकल वेरीफिकेशन
एसएससी स्टेनोग्राफर फॉर्म 2024 कैसे भरे
कैंडीडेट्स को SSC Stenographer Grade C and D के फार्म भरने के लिए वेबसाईट या नोटीफिकेशन दी जानकारी को अच्छे पढ़कर निचे दिए फार्म भरने के चरणों का पालन करना होगा।
- उम्मीदवारों इस वेबसाईट में “Application form link” मिल जायगा, लिंक पर क्लीक करे।
- आवेदन फार्म खुलने के बाद फार्म में व्यक्तिगत जानकारी नाम, पत्ता जन्म तारीख़, जेंडर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करे।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन फार्म के निचे “Submit” बटन पर क्लिक करके पंजीकरण फार्म जमा करे।
- उसके बाद कैंडिडेट्स के मोबाइल नंबर पर “Application No” और “Password” प्राप्त होगा, उस आईडी और पासवर्ड से कैंडिडेंट्स वेबसाइट पर लॉगिन करे।
- लॉगिन होने के बाद फार्म में “Educational” जानकारी को दर्ज करे।
- आगे फार्म में डॉक्युमेंट नोटीफिकेशन में दिए फॉर्मेट (JPG/JPEG) साइज (KB) के अनुसार अपलोड करे।
- अब ऑनलाईन नेटबैंकिंग/UPI/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से “Application Fees” को जमा करे।
- एक बार कैंडिडेंट्स फार्म में दर्ज की सभी जानकारी को जांचे और सत्यापन करने के बाद “Final Submit” के बटन पर क्लिक करें।
- यहां पर पंजीकरण प्रक्रिया खत्म होती है, और कैंडिडेंट्स फॉर्म की प्रिंट या PDF फॉर्मेट में अपने पास संभाल कर रखे।
SSC Stenographer Application Form Link
Official Short Notification | Read Now |
Application Form Link | Apply Now |
SSC Official Website | Click Here |