SSC JE 2024 – एसएससी जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ हुआ जारी, अप्लाई ऑनलाइन ssc.gov.in

एसएससी जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन हुआ जारी, एसएससी जेई 2024 अधिसूचना, एसएससी जेई वैकेंसी 2024 महत्वपूर्ण तिथियां, एसएससी जेई सीपीडब्ल्यूडी सैलरी 2024, Documents Required for SSC JE 2024 Document Verificatio, SSC JE 2024 Notification PDF Download.

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों विभागों एवं संस्थानों में रिक्त स्थानों को भरने के लिए SSC JE Notification 2024 को एसएससी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार एसएससी ने मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पदों पर योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने हेतु आमंत्रित किया है।

SSC JE 2024

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कनिष्ठ अभियंता (JE) अधिसूचना जारी करने के साथ ही रिक्तियों के फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों को एसएससी जूनियर इंजीनियर वेकेंसी 2024 के फॉर्म भरने हेतु आवश्यक योग्यता, फ़ीस, डॉक्यूमेंट्स लिस्ट, चयन प्रक्रिया और फॉर्म भरने की सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

एसएससी जूनियर इंजीनियर वैकेंसी 2024

स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों एवं संस्थानों में रिक्त सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 900+ ज्यादा स्थानों को भरने हेतु भर्ती का अधिसूचना जारी किया था। अधिसूचना जारी करने के साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया था।

SSC JE Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामस्टाफ सिलेक्शन कमीशन
नोटिफिकेशन नंबरHQ-PPII03(2)/1/2024-PP_II
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
सरकारी नौकरी प्रकारकेंद्र सरकारी
नौकरी का स्थानभारत
ऑफिशियल वेबसाइटSSC.NIC.IN

एसएससी जेई 2024 अधिसूचना – SSC JE 2024 Notification PDF Download

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर का एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in पर आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित हुआ था। एसएससी जेई अधिसूचना 2024 के अनुसार नॉन-गजेटेड और नॉन-मिनिस्ट्रियल विभागों, संस्थानों और मिनिस्ट्रियल में 900+ ज्यादा रिक्त पदों पर इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग फील्ड के अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियां जारी की है.

एसएससी जेई वैकेंसी 2024

एसएससी ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों विभागों एवं संस्थानों में रिक्त जूनियर इंजीनियर पदों की वेकेंसी निकाली है।

पदों का नामरिक्तियों की संख्या
जूनियर इंजीनियर (सिविल)788
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)128
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)15
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल & मैकेनिकल)37
कुल रिक्तियां968 पद

एसएससी जेई महत्वपूर्ण तिथियां 2024 (SSC JE Important Dates 2024)

एसएससी जेई फॉर्म शुरू होने की तिथि28/03/2024
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि18/04/2024
फार्म सुधारने की तिथि22-23 April 2024
एसएससी जेई परीक्षा एडमिट कार्डJune 2024
एसएससी जेई CBT-I परीक्षा तिथि04-06 July 2024
एसएससी जेई CBT-I रिजल्ट तिथिNotified Soon
एसएससी जेई CBT-II परीक्षा तिथिNotified Soon

एसएससी जेई शैक्षणिक योग्यता 2024

कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर पदों की शैक्षणिक योग्यता विभागों एवं संस्थानों के अनुसार विभिन्न है, जो इस अनुसार है।

सीमा सड़क संगठन जेई योग्यता

CIVIL JE Post – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग डिग्री Or तीन वर्ष डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग, साथ में 2 वर्ष का अनुभव

Electrical & Mechanical JE Post इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री Or तीन वर्ष इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल डिप्लोमा, साथ में 2 वर्ष का अनुभव

ब्रह्मपुत्र बोर्ड, जल शक्ति मंत्रालय जेई योग्यता

CIVIL JE Post – किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा इन सिविल इंजिनियरिंग होनी अनिवार्य

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) जेई योग्यता

CIVIL JE Post – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से तीन वर्ष डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग अनिवार्य.

Electrical & Mechanical JE Post तीन वर्ष इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य.

केंद्रीय जल आयोग जेई योग्यता

CIVIL JE Post – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनियरिंग डिग्री Or तीन वर्ष डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग.

Mechanical JE Post मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री Or तीन वर्ष डिप्लोमा,

केंद्रीय विद्युत एवं जल अनुसंधान केंद्र जेई योग्यता

CIVIL JE Post – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से तीन वर्ष डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग अनिवार्य.

Electrical & Mechanical JE Post तीन वर्ष इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल डिप्लोमा अनिवार्य.

नौसेना, रक्षा मंत्रालय जेई योग्यता

Mechanical JE Post – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री Or डिप्लोमा इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग अनिवार्य, साथ में दो वर्षो का अनुभव.

Electrical JE Post – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग डिग्री Or डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अनिवार्य साथ में दो वर्षो का अनुभव

फरक्का बैराज परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय जेई पद योग्यता

CIVIL JE Post – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से तीन वर्ष डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग अनिवार्य.

Electrical JE Post तीन वर्ष इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा इंजीनियरिंग अनिवार्य.

मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (एमईएस) जेई पद योग्यता

Civil JE Post – सिविल इंजीनियरिंग डिग्री Or डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग होना अनिवार्य
साथ में 2 वर्ष का अनुभव.

Mechanical & Electrical JE Post – इलेक्ट्रिकल /मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री Or तीन वर्ष डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल इंजीनियरिंग अनिवार्य, साथ में 2 वर्ष का अनुभव.

National Technical Research Organization (NTRO) JE Post

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग अनिवार्य है

एसएससी जेई आयु सीमा 2024

एसएससी जूनियर इंजीनियर वेकेंसी 2024 आवेदन फॉर्म की रजिस्ट्रेशन फ़ीस स्ट्रक्चर के अनुसार सामान्य वर्ग (General) EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों ₹100/- फ़ीस का भुगतान करना होगा।

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) और PwD दिव्यांग कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में राहत दी है।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नेटबैंकिंग/यूपीआई/डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एसएससी जेई सीपीडब्ल्यूडी सैलरी 2024

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों हेतु के लिए जुनियर इंजीनियर को 7व्या वेतन आयोग के अनुसार Rs 35,400 से Rs. 1,12,400/- वेतनमान दिया जाएगा। जिसकी जानकारी आपको SSC JE Notification 2024 को पढ़ सकते है।

एसएससी जेई चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का एसएससी जूनियर इंजीनियर पदों पर चयन Paper-I कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव टेस्ट और Paper -II इलेक्ट्रीकल/मेकेनिकल/सिविल परीक्षा के परफॉर्मेंस के आधार पर आयोग प्रत्याशी रूप से मेरिट लिस्ट जारी करके अभ्यर्थियों का चयन होगा।

Documents Required for SSC JE 2024 Document Verification

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. हस्ताक्षर का स्कैन फोटो
  3. आधार कार्ड
  4. शैक्षणिक दस्तावेज – 10वी मार्कशीट/सर्टिफिकेट
  5. इंजीनियरिंग डिग्री Or डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  6. जाती प्रमाणपत्र (यदि है तो)
  7. NOC प्रमाणपत्र

एसएससी में जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन कैसे करें

जिन इच्छुक अभ्यर्थियों को SSC Junior Engineer Recruitment 2024 फॉर्म भरना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करना होगा।

अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर सबसे पहले”One Time Registration” फॉर्म को खोलना होगा, उसके बाद “Application Form” को भरना है।

SSC One Time Registration Process

  1. कैंडिडेट्स को एसएससी वेबसाइट को खोलने के बाद वेबसाइट के होम पेज के कॉर्नर लेफ्ट साइड में Registerका विकल्प मिलेगा।
  2. उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद Application Form खुलेगा।
  3. उस पंजीकरण फार्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक जानकारी को दर्ज कराना।
  4. व्यक्तिगत जानकारी में नाम,पता, जाति, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, माता पिता का नाम, आदि जानकारी को दर्ज करे।
  5. जिसके बाद कुछ शैक्षणिक जानकारी को दर्ज करने के बाद कैंडिडेट को Password बनाने को कहा जायेगा।
  6. मजबूत पासवर्ड बनाने के बाद स्क्रीन पर Declaration के बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दीजिए।
  7. अब कैंडीडेट्स का One Time Registration प्रक्रिया समाप्त होती, उन्हें अब ID और password से लॉगिन करना होगा।

Application Form प्रक्रिया

  1. कैंडिडेट का एसएससी पोर्टल पीआर रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने एसएससी की वेबसाइट पर लॉगिन करके अधूरे फॉर्म को पूरा भरे।
  2. अब आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों को शैक्षणिक जानकारी, डॉक्यूमेंट्स अपलोड्स और फ़ीस का भुगतान करना होगा।
  3. यह सब होने के बाद कैंडिडेट्स के सामने Final Submit के विकल्प को चुनकर फॉर्म को जमा करना है।

यहां पर फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया समाप्त होती है, कैंडिडेट्स को फिर फॉर्म भरने में कोई समस्या है, तो वे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

Important Link for SSC JE 2024 Jobs

ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here
आवेदन फॉर्मApply Now
ऑफिसियल वेबसाइटVisit Now
Also Check This Government Jobs 2024

Leave a Comment