आरआरबी तकनीशियन वैकेंसी 2024 सैलरी, आयुसीमा, फॉर्म (RRB Technician Recruitment Notification 2024 PDF)

आरआरबी तकनीशियन वैकेंसी 2024 सैलरी, आयुसीमा, फॉर्म, रेलवे तकनीशियन 2024 सैलरी, योग्यता, आयु. rrb recruitment exam pattern and syllabus, selection process for technician posts. RRB Technician Recruitment Notification 2024 PDF, Important dates of RRB Technician 2024.

इंडियन रेलवे के अंतर्गत रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने हाल ही के तकनीशियन के रिक्तियों का शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। RRB रेलवे तकनीशियन भर्ती 2024 में 9000+ से भी ज्यादा पदों पर योग्य उमीदवारों की भर्ती आयोजित करेगी। (RRB Technician 2024) विस्तृत नोटिफिकेशन फेब्रुवरी में प्रकाशित किया जाएगा। और तकनीशियन के रिक्तियों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया मार्च या अप्रैल महीने से शुरू होंगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड की RRB ALP Recruitment 2024 के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी भर्ती होगी। इस भर्ती से ITI कैंडिडेट्स के लिये रेलवे में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका मिला है। और ईच्छुक उमीदवारों के लिये आरआरबी तकनीशियन वैकेंसी 2024 के पदों कि सँख्या, आवेदन तिथि, फॉर्म, योग्यता, आयुसीमा, परीक्षा एव फ़ीस आदि जानकारी को इस आर्टिकल के जरिये विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

आरआरबी तकनीशियन वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन (Railway Recruitment Board Technician 2024 Notification PDF)

रेलवे में रिक्त पड़े 9000 सभी ज्यादा तकनीशियन पदों को भरने के लिये Railway Recruitment Board ने शार्ट नोटिफिकेशन जारी करते हुए, जल्द ही इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट से ईच्छुक उमीदवारों से आवेदन फॉर्म आमंत्रित करेंगे।

(Railway Recruitment Board Technician 2024) ऑफिसियल फुल नोटिफिकेशन फेब्रुवरी 2024 को प्रकाशित किया जाएगा। अभी फिलहाल शार्ट नोटिफिकेशन को जारी किया है, जिसमे रिक्त पदों की संख्या, परीक्षा और आदि जानकारी दी हुई है।

RRB Technician Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामभारतीय रेल
नोटिफिकेशन क्रमांकCEN No.02/2024
फॉर्म का प्रकारऑनलाइन
नॉकरी का स्थानAll India
नॉकरी का प्रकारCentral Government
आधिकारिक वेबसाइटwww.indianrailway.in

आरआरबी तकनीशियन वैकेंसी 2024 महत्वपूर्ण तिथि (Important dates of RRB Technician 2024)

RRB Technician Notification Dates:फेब्रुवरी 2024
RRB Technician Online Form Registration Start Dates:09 March 2024
RRB Technician Online Form Registration Last Dates:08 April 2024
RRB Technician Admit Card Release Dates:June/July 2024
RRB Technician CBT 1 Exam Dates:October 2024
RRB Technician CBT 2 Exam Dates:November 2024
RRB Technician Final Result Dates:December 2024

RRB तकनीशियन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाएंगे। इस टेबल में RRB तकनीशियन फॉर्म भरने की तारीख, परीक्षा तारीख है, कैंडिडेट्स ध्यान रखे है, इन महत्वपूर्ण तिथियों को RRB भविष्य में बदलाव कर सकती है।

आरआरबी तकनीशियन वैकंसी 2024 जानकारी (RRB Technician Recruitment 2024 PDF)

रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुछ ही दिनों पहले तकनीशियन पदों का शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, विस्तृत नोटिफिकेशन को आना अभी बाकी है। जिसे तकनीशियन के विभिन्न पदों की जानकारी मिलेगी।

पदों का नामरिक्तियो की संख्या
तकनीशियन GR I Single1100
तकनीशियन GR III7900
कुल पदों की संख्या9000

RRB तकनीशियन ऑफिसियल नोटिफिकेशन 2024 विस्तार पूर्वक प्रकाशित होने के बाद ही रिक्त पड़े पदों की सही जानकारी पता चलेगा।

आरआरबी रेलवे तकनीशियन योग्यता 2024 (RRB Technician Educational Qualification)

  • कैंडिडेट्स का किसी भी राज्य या केंद्र मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10वी SSC के साथ 2 वर्ष का ITI उतीर्ण होना अनिवार्य है।
  • शैक्षणिक योग्यता में ITI ट्रेड्स नोटिफिकेशन के बाद ही जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी।

आरआरबी तकनीशियन वैकेंसी आयु सीमा 2024 (RRB Technician Age Limit)

इन RRB तकनीशियन फॉर्म 2024 भरने के लिये उमीदवारों की आयु (Age) कम से कम 18 वर्ष से 33 वर्ष होनी अनिवार्य है।

जो कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित वर्ग/दिव्यांग से सम्बद्ध रखते है, उन्हें आयुसीमा की पात्रता में कुछ अतिरिक्त वर्ष की छूट दी गयी है. जो इस अनुसार है।

RRB Technician Age Limit for Obc, Sc,St,Women,Ex-servicemen

OBC:03
SC/ST:05
PwD:07
Ex-serviceman:03

RRB तकनीशियन 2024 फीस (Application Fees for RRB Technician Recruitment 2024)

कैंडिडेट्स को RRB Technician Vacancy 2024 के फॉर्म भरने के लिये एप्लीकेशन फ़ीस भरना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स को फ़ीस कैटेगरी के अनुसार भरनी है, जो इस टेबल के अनुसार है। कैंडिडेट्स कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फ़ीस नही भरने, उनके फॉर्म को कैंसिल कर दिया जाएगा।

रेलवे तकनीशियन फीस

General/OBCRs.500/-
SC/ST/Woman/PwD/Ex-serviceman/EWSRs.250/-

आरआरबी तकनीशियन 2024 सिलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process of RRB Technician Posts)

कैंडिडेट्स रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड तकनीशियन फॉर्म भरने से पहले उन्हें चयन प्रक्रिया की जानकारी पता होनी चाहिए। जिसे वे इस तकनीशियन पदों पर काम कर सके। RRB तकनीशियन के पदों पर सिलेक्शन होने के लिये उमीदवारों को 3 Stage से गुजरना होगा।

  • Computer Based Exam 1
  • Computer Based Exam 2
  • Document Verification
  • Final Merit List

रेलवे तकनीशियन परीक्षा पैटर्न (RRB Recruitment Exam Pattern For Technician Posts)

RRB तकनीशियन 2024 के पदों की परीक्षा विभिन्न चरणों मे आयोजित की जाएगी, और उमीदवारों को सभी चरणों मे अच्छा परफॉर्मेंस हासिल करना होगा, तभी कैंडिडेट्स का चयन हो पायेगा।

परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिये एग्जाम पैटर्न का पता होना जरूरी है। कैंडिडेट्स को RRB तकनीशियन सभी स्टेज की एग्जाम का पैटर्न नीचे मिल जाएगा।

RRB Technician CBT 1 Exam Pattern in Hindi

परीक्षा का प्रकारComputer based test (CBT) 1
RRB तकनीशियन CBT 1 परीक्षा का समय60 मिनटों
नेगेटिव मार्किंग1/3 गलत जवाब के लिये
No. Of Questions75 Questions
विषयो का नामGeneral Scienece / मैथमेटिक्स /General intelligence and Reasoning / जनरल अवेर्नेस एंड करंट अफेयर्स

RRB Technician CBT 2 Exam Pattern in Hindi

कैंडिडेट्स के पहले CBT 1 स्टेज की परीक्षा को उतीर्ण होने के बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को दूसरे चरण CBT 2 के लिये आमंत्रित किया जाएगा।

CBT 2 परीक्षा को Part-A और Part-B दो भागो में अलग किया है। पार्ट-A का एग्जाम पैटर्न और पार्ट-B के एग्जाम पैटर्न से अलग होने वाला है।

RRB Technician CBT 2 Part A Exam Pattern in hindi

परीक्षा का प्रकारComputer based test (CBT) 2
RRB तकनीशियन CBT 1 परीक्षा का समय90 मिनटों
नेगेटिव मार्किंग1/3 गलत जवाब के लिये
No. Of Questions100 Questions
विषयो का नामGeneral Scienece / मैथमेटिक्स /General intelligence and Reasoning / जनरल अवेर्नेस एंड करंट अफेयर्स

RRB Technician CBT 2 Part B Exam Pattern in hindi

  • परीक्षा का नाम: Relevant Trades
  • प्रश्नों की संख्या: 75
  • परीक्षा का समय: 60 मिनट

रेलवे तकनीशियन के परीक्षा स्वरुप की अधिक जानकारी ऑफिसियल अधिसूचना से पढ़ने को मिलेंगी.


रेलवे तकनीशियन भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करें.

जिन कैंडिडेट्स को RRB Technician Recruitment 2024 के फॉर्म भरना है। उन्हें RRB की ऑफिसियल वेबसाइट indianrailways.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

RRB तकनीशियन के फॉर्म को भरने की प्रक्रिया मार्च 2024 से शुरू होंगी। तब कैंडिडेट्स फॉर्म को भर पाएंगे। उमीदवारों को फॉर्म भरने के लिये नीचे दिये प्रक्रिया के अनुसार भरना होगा।

Step:1 कैंडिडेट्स को ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना है। जहाँ से (RRB Technician 2024 Online Application) मिल जाएगा। या इस आर्टिकल के नीचे भी एप्लीकेशन का लिंक मिलेगा।

Step:2 ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको (Recruitment) का सेक्शन दिखेगा, उसपे क्लिक करना है. रिक्रूटमेंट सेक्शन खुलने के बाद वहा पर RRB Technician Vacancy 2024 का फॉर्म मिल जाएगा।

Step:3 कैंडिडेट्स को मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर Apply Online के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसे पंजीकरण पत्र (RRB Technician 2024 Registration Form) खुलेगा।

Step:4 उस फॉर्म में कैंडिडेट्स को अपना नाम, पत्ता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर, नागरिकता आदि जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना। और फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Submit के बटन पर क्लिक करना है

Step:5 क्लिक करने के बाद कैंडिडेट्स के मोबाइल नंबर या ईमेल पर यूजरनाम और पासवर्ड SMS या Mail के जरिये प्राप्त होगा।

Step:6 कैंडिडेट्स को उस Username और Password से फिर से RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना है। कैंडिडेट्स लॉगिन करने के बाद उन्हें अपनी अधूरी प्रक्रिया वेबसाइट पर शैक्षणिक योग्यता, पासपोर्ट साइज फ़ोटो और सिग्नचर के फोटो को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

Step:7 डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद कैंडिडेट्स को ऑनलाइन डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग और UPI के माध्यम से Application Fees का भुगतान करना होगा।

Step:8 एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान होने के बाद, कैंडिडेट्स को स्क्रीन पर Final Submit का बटन दिखाई पड़ेगा। उस बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर देना है।

Step:9 यहाँ पे ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होती है। कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट या पीडीएफ के फॉरमेट में अपने पास संभालकर रखे।

कैंडिडेट्स फॉर्म भरने में कोई दिक्कत हो रही हो, तो वे हमें कमेंट के जरिये बता सकते है।

RRB Technician Recruitment 2024 Application Form Link

Official NotificationRead Now
Application FormApply Now
Official WebsiteVisit Now

Frequently Asked Questions

1. रेलवे तकनीशियन 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

RRB की वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in/) पर जाएं।
नोटिफिकेशन” टैब पर क्लिक करें।
आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024″ ढूंढें और “आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें।
आवेदन पत्र भरें।
शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन जमा करें।
प्रिंटआउट लें।

2. रेलवे में तकनीशियन का वेतन कितना होता है?

वेतनमान: Rs.19,900 रुपये (स्तर 3)
भत्ते: मकान किराया, महंगाई, यात्रा, आदि

3. रेलवे में तकनीशियन कैसे बनें?

10वीं/12वीं उत्तीर्ण।
संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई/डिप्लोमा।
18-30 वर्ष (ओबीसी-33, एससी/एसटी-35)।
शारीरिक रूप से फिट।
RRB द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करें।

4. एससी श्रेणी के रेलवे तकनीशियन के लिए आयु सीमा क्या है?

SC श्रेणी के उमीदवारो की आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है.

Leave a Comment