RRB NTPC Vacancy 2024 रेलवे एनटीपीसी में जारी हुआ 10885 पदों का नोटिफिकेशन

RRB NTPC Vacancy 2024 official website link Railway Recruitment Board NTPC Bharti 2024 official notification pdf download RRB NTPC jobs 2024 apply online RRB NTPC Vacancy 2024 ke form kab se shuru honge. Railway NTPC syllabus and exam patterm and previous year question with solution.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एनटीपीसी भर्ती 2024 का ऑफिशियल वैकेंसी बाहर निकाली है। रेलवे एनटीपीसी 2024 में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटिगरीज के जुनियर क्लर्क कम असिस्टेंट, क्लर्क जुनियर कीपर, गुड्स गार्ड्स, ट्रैफिक असिस्टेंट, टिकट कलेक्टर और स्टेशन मास्टर जैसे 10000/- से भी ज्यादा रिक्तियां निकाली है।

RRB NTPC Vacancy 2024 रेलवे एनटीपीसी में जारी हुआ 10885 पदों का नोटिफिकेशन

रेलवे में पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट अभ्यर्थियो को एनटीपीसी में सुनहरा मौका मिला है। रेलवे जल्दी ही RRB NTPC Notification 2024 जारी करेगी। और कुछ ही दिनों में रेलवे ऑफिशियल वेबसाइट पर आरआरबी एनटीपीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

RRB NTPC Vacancy 2024

रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी के अंतर्गत विभिन्न रिक्तियो भरने के हेतु 10000+ से भी ज्यादा रिक्तियां जारी की है। इन रिक्तियों पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो जायेगी। वहा से इच्छुक कैंडीडेट्स अपने फार्म को भर पाएंगे।

RRB NTPC Recruitment Overview

विभाग का नामरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
परीक्षा का नामNon-Technical Popular Categories (NTPC)
आवेदन प्रक्रियाOnline
नोटिफिकेशन नंबरNTPC (CEN) 04/2024
नौकरी का स्थानAll India
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rrbapply.gov.in/

RRB NTPC 2024 Official Notification PDF

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) पदों का शॉर्ट नोटीफिकेशन जारी हुआ है। जिसमे सिर्फ रेलवे एनटीपीसी के अंतर्गत विभिन्न रिक्तियों की संख्या जारी हुई है। रेलवे की और से विस्तृत अधिसूचना जारी होना बाकी है। शॉर्ट नोटीफिकेशन के हिसाब से आरआरबी एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क, टिकेट कलेक्टर, टाइपिस्ट क्लर्क, गुड्स गार्ड्स और स्टेशन मास्टर की 10884 रिक्तियां जारी हुई है।

RRB NTPC Online Registration 2024 Importants Dates

आरआरबी एनटीपीसी फॉर्म भरने की महत्त्वपूर्ण तिथियां की आधिकारिक जानकारी अभी तक नही निकली है। RRB Exam Calender के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी 2024 नोटीफिकेशन जुलाई से सितंबर माह में रिलीज होने वाला था। रेलवे जल्द ही अगस्त या सितंबर में ऑनलाइन फार्म भरने की तिथियां जारी कर सकता है। आरआरबी एनटीपीसी महत्त्वपूर्ण तिथियां की आधिकारिक जानकारी प्राप्त होते ही अपडेट्स की जाएगी।

रेलवे एनटीपीसी वैकेंसी 2024

आरआरबी एनटीपीसी के शॉर्ट नोटीफिकेशन के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट योग्यता पर 10885 पदों की वैकेंसी निकाली है।

NTPC Under Graduate Posts

पदों का नामरिक्तियों की संख्या
अकाउंट कम टाइपिस्ट361
कम टिकट कलेक्ट1985
जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट990
ट्रेन क्लर्क68

NTPC Graduate Posts

पदों का नामरिक्तियों की संख्या
गुड्स ट्रेन मैनेजर2684
स्टेशन मास्टर963
चीफ़ टिकट सुपरवाइजर1737
जुनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट1371
सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट725

RRB NTPC शैक्षणिक योग्यता 2024

आरआरबी एनटीपीसी जारी रिक्तियों पर आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार विभिन्न है।

Under Graduate:- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 12वी बारहवी पास होना अनिवार्य है।

Graduate:- ईच्छुक अभ्यर्थियो का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कोई भी स्ट्रीम में स्नातक (Graduate) की पदवी होना अनिवार्य है।

RRB NTPC आयु सीमा 2024

आरआरबी एनटीपीसी पदों पर कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए है। तभी वह फार्म भरने के पात्र होंगे।

विशेष श्रेणी के कैंडीडेट्स को नियमों एवं शर्तों के अनुसार आयु सीमा में आरक्षण प्राप्त हुआ है।

Railway NTPC Application fees

रेलवे एनटीपीसी में सामान्य, EWS और OBC के उम्मीदवारों Rs.500/- एप्लिकेशन फ़ीस भरनी होगी। और SC, ST, PwD, महिला और भूतपुर्व सैनिक कैंडीडेट्स को Rs.250/- एप्लिकेशन फ़ीस भरनी होगी।

एप्लिकेशन फ़ीस फॉर्म भरते समय ऑनलाईन नेटबैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के भर सकते हैं

RRB NTPC Salary Structure

आरआरबी एनटीपीसी में ग्रैजुएट और अंडर ग्रेजुएट के रिक्तियों पर प्रति माह सैलरी पदों के अनुसार विभिन्न होगी। एनटीपीसी में चयनित अभ्यर्थियों को 7वे वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान दिया जायेगा। nउमीदवारों को प्रति माह Rs. 19900/- से Rs. 35400/- वेतनमान दिया जायेगा.

Railway Ntpc Selection Process in hindi

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) की चयन प्रक्रियां इस अनुसार है।

  • Stage-I Computer Objective Test
  • Stage-II Computer Objective Test
  • Skill/Aptitude Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

RRB NTPC Application form 2024 भरना कुछ ही दिनों शुरू हो जाएंगे। ऑनलाईन पंजीकरण की तिथियां जल्द ही वेबसाईट पर अपडेट्स की जाएगी।

जो ईच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होना चाहते है, वह आवेदन करने से पहले वेबसाइट और नोटीफिकेशन में दी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फार्म की लिंक इस वेबसाईट के नीचे मिल जाएगी या रेलवे एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rrbapply.gov.in/ से फॉर्म भरना होगा।

  • वेबसाईट खुलने के बाद सबसे पहले कैंडिडेंट्स को RRB NTPC Registration Form भरना है, फार्म में कैंडिडेट्स को अपना नाम, पत्ता, जन्म तारीख़, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जानकारी दर्ज करे।
  • वह जानकारी दर्ज करने के बाद कैंडिडेट्स सब्मिट के बटन पर क्लिक करके Registration Successful कर दीजिए।
  • ऑनलाईन पंजीकरण होने के बाद कैंडिडेंट्स मोबाइल और ईमेल पर ID और Password प्राप्त होगा।
  • उस आईडी पासवर्ड से फिर से वेबसाईट पर लॉगिन कीजिए। अब लॉगिन होने के बाद अधूरी जानकारी को दर्ज कीजिए।
  • कैंडिडेंट्स को अपनी 10वी, 12वी और ग्रैजुएट योग्यता की जानकारी को दर्ज करे।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को पोर्टल पर अपलोड कीजिए।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय फाइल साइज KB और फॉर्मेट JPG/JPEG में होना चाहिए।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड के बाद एक बार सभी जानकारी ध्यान से कन्फर्म कर लीजिए, फार्म गलत जानकारी तो नही दर्ज की है, ना, हा तो उस जानकारी को सुधार दीजिए।
  • उसके बाद कैंडिडेट्स Application Fees का ऑनलाईन भुगतान करना होगा।
  • फ़ीस भरने के बाद फार्म को आखिर में सब्मिट कर दीजिए। उसके बाद एप्लिकेशन फार्म को PDF या प्रिंट निकाल के अपने पास संभाल के रखिए।

RRB NTPC Application Form Link

Official Short NotificationRead Now
Application Form Linkफॉर्म अगस्त/सितंबर में शुरू होगा।
Railway NTPC Official WebsiteClick Here

Leave a Comment