ICG Recruitment 2024 Apply Online: इंडियन कोस्ट गार्ड में यांत्रिक और नाविक पदों पर भर्ती

ICG Recruitment 2024 Notification: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने हाल ही में नाविक(जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक रिक्तियों का आधिकारिक नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। (ICG CGEPT Navik & Yantrik Notification 2024) के तहत भारतीय तटरक्षक बल ने इच्छुक उम्मीदवारो से आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र जमा करने को कहा है।

ICG Recruitment 2024 Apply Online: इंडियन कोस्ट गार्ड में यांत्रिक और नाविक पदों पर भर्ती

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) वेकेंसी 2024 पंजीकरण फार्म भरने के हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फ़ीस, एग्जाम फार्म भरने की प्रक्रिया और सिलेबस कि जानकारी के डिटेल्स नीचे दिए लेख में पढ़े।

ICG Recruitment 2024

जिन अभ्यार्थियों ने दसवीं या बारहवी अथवा कोई भी ब्रांच से डिप्लोमा किया है, और रक्षा बलों में कैरियर बनाना चाहते है, उनके लिए इंडियन कोस्ट गार्ड ने वैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स नाविक या यांत्रिक पदों पर आवेदन करने के लिए ICG ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है।

Indian Coast Guard Recruitment 2024 Overview

विभाग का नामIndian Coast Guard
नोटिफिकेशन नंबरCGEPT 01/2025 Batch
आवेदन की प्रक्रियाOnline
नौकरी का प्रकारCentral Government
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://joinindiancoastguard.cdac.in
IBPS RRB Recruitment 2024Apply Now

ICG CGEPT Navik & Yantrik Notification 2024

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक रिक्तियों को भरने के लिए सीजीपीएट 01/2025 बैच आधिकारिक नोटीफिकेशन 13 जून को जारी किया है। जिसके तहत भारतीय तटरक्षक बल में 300+ ज्यादा पदों पर कैंडिएट्स को भर्ती किया जाएगा।

Indian Coast Guard Online Form Registration Dates 2024

अभ्यार्थियों को नीचे दिए टेबल के माध्यम से Indian Coast Guard Technical Recruitment 2024 की महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

नोटीफिकेशन जारी होने की तारीख:13 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख:13 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:03 जुलाई 2024
स्टेज- I CBT परीक्षा तिथियां:सितंबर 2024
स्टेज-II परीक्षा तिथियां:नवंबर 2024
स्टेज-III परीक्षा तिथियां:अप्रैल 2025
फाइनल मेरिट लिस्ट:संभावित जून 2025

ICG 2024 Vacancies: इंडियन कोस्ट गार्ड में यांत्रिक और नाविक पदों पर भर्ती

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने नाविक जनरल ड्यूटी की 260 रिक्तियां और यांत्रिक की 60 रिक्तियां बहार निकाली है। पदों की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार जानकारी नीचे टेबल से मिल जाएगी।

पदों का नामरिक्तियों की संख्या
Navik (General Duty)260
Yantrik Mechanical33
Yantrik Electrical18
Yantrik Electrical09

ICG 2024 Eligibility Criteria for Navik and Yantrik Vacancies

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) नाविक जनरल ड्यूटी एवं यांत्रिक पदों पर आवेदन करने हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता की जानकारी नीचे के अनुसार है।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) में नाविक, यांत्रिक पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

भारतीय तटरक्षक बल के जारी रिक्तियों को शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार विभिन्न है। तो कैंडिडेट्स अपने योग्यता अनुसार पद की जानकारी पढ़े।

Navik (General Duty) Posts: उम्मीदवारों काउंसिल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से गणित (Maths) और भौतिक विज्ञान (Physics) विषयों के साथ बारहवीं (12th) पास हों अनिवार्य है।

Yantrik Posts: उम्मीदवारों कोऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से Electrical/Mechanical/Electronics/Tele-communication ब्रांच से 02-03 वर्ष का डिप्लोमा इंजीनियरिंग होना अनिवार्य है।

भारतीय तटरक्षक बल 2024 नाविक और यांत्रिक पदों के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एव महत्तम आयु 22 वर्ष है। अभ्यार्थियों का जन्म 01 मार्च 2003 से 28 फ़रवरी 2006 के भीतर होना चहिए है।आयु सीमा में आरक्षण की जानकारी नीचे दिए टेबल में है।

  • SC/ST: 05 वर्ष
  • OBC: 03 वर्ष

ICG Recruitment 2024 Application Fee Payment

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) नाविक और यांत्रिक रिक्तियों पर फॉर्म भरते वक्त Application Fees का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क की जानकारी सोनी दिए टेबल में उपलब्ध है।

  • General/OBC 300rs
  • SC/ST 00/-

कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क फॉर्म भरते समय ऑनलाइन नेट बैंकिंग/डेबिट या क्रेडिट कार्ड और UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते है।

ICG Recruitment 2024 Salary for Navik, Yantrik

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक और यांत्रिक पदों कैंडिडेट्स को सैलरी वेतन आयोग द्वारा निर्धारित वेतनमान दिया जायेगा. दोनों पदों का वेतनमान विभिन्न है. जो इसके अनुसार है.

Navik (General Duty): प्रति माह पे लेवल-3 के मुताबिक Rs. 21,700/- वेतन दिया जायेगा. साथ ही DA और बाकि के सरकारी भत्ता उनके ड्यूटी और पोस्टिंग के अनुसार मिलेगा.

Yantrik: प्रति माह पे लेवल-5 के मुताबिक Rs. 29,100/- वेतन दिया जायेगा. साथ ही DA और बाकि के सरकारी भत्ता उनके ड्यूटी और पोस्टिंग के अनुसार मिलेगा.

ICG Selection Process 2024 For Navik and Yantrik

इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में उम्मीदवारों का चयन चार चरणों (Four Stages) में होगा। ICG नाविल यांत्रिक पदों में चयन होने के लिए सभी चार चरणों के उत्तीर्ण होना आवश्यक है। तभी उनका चयन होगा।

  • Stage-I: Computer Based Test (CBT)
  • Stage-II: Assessment and Adaptability Test
  • Stage-III: Document Verification and Training at INS Chilika
  • Stage-IV: Final Medical Verification

Apply online for ICG 2024 Navik(gd), Yantrik vacancies

उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक/यांत्रिक रिक्तियों के ऑनलाईन आवेदन (Apply Online) फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है

Step 1: आवेदन करने के लिए joinindiancoastguard.cdac.in की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाए। या इस लेख में एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिल जायेगा।

Step 2: ऑफिशियल वेबसाइट खुलने के बाद, स्क्रीन पर CGEPT 01/2025 batch रजिस्ट्रेशन दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करना है।

Step 3: वहा पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को ओपन करे।

Step 4: अब कैंडिडेट्स फॉर्म में पर्सनल जानकारी नाम, पत्ता, जेंडर, मोबाइल नंबर , आईडी जैसी जानकारी को दर्ज करके, पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करे।

Step 5: उसके बाद उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर SMS या Email प्राप्त होगा, उसमे लॉगिन Username और Password होगा।

Step 6: उस आईडी पासवर्ड से कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर लोगों करना होगा।

Step 7: लॉगिन होने के बाद कैंडिडेट्स को Education जानकारी को भरना होगा।

Step 8: अब कैंडीडेट्स सभी जानकारी भरने के बाद अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन दिए फॉर्मेट में अपलोड करे।

Step 9: उसके बाद Online Fees के विकल्प के माध्यम से कैंडीडेट्स पंजीकरण शुल्क का भुगतान करे।

Step 10: और फिर सभी जानकारी को एक बार ध्यान से पढ़े देखे यदि कुछ फॉर्म भरने में गलती की है, तो उसे सुधार कर फिर फॉर्म Final Submit बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दीजिए।

Step 11: अब कैंडीडेट्स Indian Coast Guard Navik Yantrik Application form 2024 PDF में सेव या फिर प्रिंट निकाल के अपने पास संभाल कर रखे।

Application form Link for ICG 2024

Official NotificationClick Here
Application FormApply Now
ICG Official WebsiteVisit Now

Leave a Comment