BSF Group C 10th ITI Diploma Pass Recruitment 2022 Notification | Syllabus | Selection Process

 BSF Group C ASI, Head Constable 10th ITI Diploma Pass Recruitment 2022 – बॉर्डर सिक्युरिटी फ़ोर्स (BSF) ने हाल ही में नॉन-मिनिस्ट्रियल के ग्रुप-C का आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. इन BSF Group-C Recruitment 2022 के लिये आवेदन करने वाले ईच्छुक अभ्यर्थियों को सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जान ले।

BSF Group C 10th ITI Diploma Pass Recruitment 2022 Notification | Syllabus | Selection Process

Border Security Force की ग्रुप-C में आवेदन करने हेतु उमीदवारो को जरूरी योग्यता एवं पात्रता होनी चाहिए. जो कोई भी महिला एवं पुरुष उमीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए BSF की आधिकारिक वेबसाइट  bsf.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते है.

सरकारी नॉकरी की तैयारी करने वाली उमीदवारों को सामान्य ज्ञान, News papers, करंट अफेयर्स और स्टडी मटेरियल के लिए हमारी वेबसाइट और ग्रुप कोE जरूर जॉइन करें ताकि आपको डैली अप्डेट्स मिल सकेगी.

Table of contents toc

BSF Group-C 10th, ITI, Diploma Pass Recruitment 2022 Notification 

इस BSF के ग्रुप – C नोटिफिकेशन अनुसार नॉन-मिनिस्ट्रियल पदों की वेकैंसी निकली है.

  • विभाग का नाम: BSF
  • अधिसूचना क्रमांक: BSF-Group-c-notification-2022
  • जॉब्स का स्थान: पूरे भारत मे
  • आवेदन प्रक्रिया: Online
इस BSF के फॉर्म भरने के लिए किसी भी राज्यों के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते है. इस BSF की आवेदन की तिथियां नीचे दी हुई है. 
Application from Important dates

  • Start date: 15 नवंबर 2021
  • Last date of application form: 29 दिसंबर 2021
  • BSF Group-C Exam dates: notified soon
  • Admit card dates: available soon
इस BSF के फॉर्म भरने वाले उमीदवारो को इस सरकारी आर्मी भर्ती 2022 से जुड़ी सभी जानकारी आपको BSF के आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.

Border Security Force Group-C Vacancy 2021-22 Details 

बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स की ग्रुप – C की वेकैंसी में विभिन्न तरह की पदों का आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित हुआ है. इस प्रकाशित नोटिफिकेशन में BSF के पद कुछ इस प्रकार है.
  1. Assistant Sub Inspector (अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) ग्रेड- III :- 01
  2. Head Constable (हेड कॉन्स्टेबल – कारपेंटर) :- 04
  3. Head Constable (हेड कॉन्स्टेबल – प्लंबर):- 
  4. Constable Sewerman (कॉन्स्टेबल – सीवरमॅन) :- 02
  5. Constable Generator Operator (कॉन्स्टेबल – जनरेटर ऑपरेटर) :- 24
  6. Constable Generator Mechanic (कॉन्स्टेबल – जनरेटर मेकॅनिक) :- 28
  7. Constable Lineman (कॉन्स्टेबल – लाईनमन) :- 11

Total Post: 72

BSF ने ASI, head constable, के का नोटिफिकेशन निकला है. कैंडिडेट्स को इस सरकारी भर्ती 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है।

BSF Group C 10th ITI Diploma Pass Jobs 2022 Eligibility Criteria 

बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के ग्रुप – C की पदों के लिए आवेदन पत्र भरने वाले ईच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के चयन होने के लिए जरूरी पात्रता एवं योग्यता होनी चाहिए. जिसके आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा. यह सभी योग्यता एवं पात्रता निचे दी गयी है.

BSF Group C Recruitment 2021-22 Education & Qualification 

बीएसफ के फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदों अनुसार विभिन्न है।

BSF ASI: इस पद में उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या यूनिवर्सिटी से  10th मैट्रिकुलेशन पास के साथ Draftsman (Civil) का ITI सर्टिफिकेट अथवा (Civil) में डिप्लोमा होनी चाहिये।

BSF Head Constable (Carpenter) :- इस BSF के पद फॉर्म भरने के लिए उमीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या स्कूल बोर्ड से 10th मैट्रिकुलेशन पास के साथ industrial Training Institute का कारपेंटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. 

BSF Head Constable (Plumber) :- यह फॉर्म भरने के लिये अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी का School बोर्ड से 10th मैट्रिकुलेशन और प्लम्बर में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

BSF Constable (Plumber): – इन पदों हेतु कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए और साथ मे Sawareman में ट्रेड का अनुभव होना चाहिये।

BSF Constable (Generator Operator): – इन पदों के आवेदन फॉर्म भरने के लिये उमीदवारों को 10th मैट्रिकुलेशन के साथ ITI का (Electrician, Diesel, Motor/Mechanic) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.

BSF Constable (Generator Mechanic):-  इस पद के आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10वी मैट्रिकुलेशन और (Diesel/Motor) मैकेनिक का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

BSF Constable (Lineman):- यह उमीदवारों इस पदों के फॉर्म भरने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से 10वी मैट्रिकुलेशन और (Diesel/Motor) मैकेनिक का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

कैंडिडेट्स को BSF Group-C के पदों की शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते है।

BSF Group C ASI, Head constable Vacancy 2021-22 Age Limit 

इन BSF Group C के ASI, head Constable और Constable के फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है, लेकिन SC/ST/OBC वर्ग के को दी गई आरक्षण की जानकारी इस प्रकार है.
  • SC/ST वर्ग:- अधिक 05 वर्ष की छूट
  • OBC वर्ग:- अधिक 03 वर्ष की छूट
इस आवेदन प्रक्रिया में ST/SC या obC वर्ग के Ex-serviceman वाले उमीदवारो को अधिक छूट मिली है. उमीदवारों को BSF Group C Age limit से संबंधित जानकारी हेतु BSF के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

BSF Group-C ASI, Head Constable Vacancy 2021-22 Hand Salary 

इन BSF के ASI और हेड कॉन्स्टेबल एंड कॉन्स्टेबल पदों में उमीदवारों को level-3 से Level-5 तक वेतनमान निर्धारित की गई है। BSF के पदों का वेतनमान नीचे दिया हुआ है।

BSF ASI पदों की सैलरी Rs. 29.200/- से लेकर Rs. 90.300/- लेवल-5 तक है।

BSF constable पदों का वेतनमान लेवल -3 Rs.21,700/– से Rs. 69,100/- तक दिया जाएगा।

Head Constable Plumber और carpenter पदों की सैलरी लेवल – 4 Rs.25.000/– से Rs.81,100/- तक वेतनमान दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को BSF ग्रुप-C ASI, हेड कॉन्स्टेबल पदों की सैलरी से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु BSF के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

BSF Group C ASI Head Constable Online form 2021 Application fees 

बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के द्वारा प्रकाशित ग्रुप C ऑफिसियल नोटिफिकेशन में ASI और हेड कांस्टेबल पदों के आवेदन शुल्क Rs. 100/- रखा गया है।  यह आवेदन शुल्क कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट और नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये भी भर सकते है। 

BSF के ASI और हेड कांस्टेबल के पदों की एप्लीकेशन फीस की अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में जरूर देखें।

BSF Group C ASI, Head Constable Recruitment 2021 – 22 Selection Process

BSF के अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर ड्राफ्ट्समैन, हेड कॉन्स्टेबल (प्लम्बर), हेड कॉन्स्टेबल (कारपेंटर) और कॉन्स्टेबल के पदों में उमीदवारों का लिखित परीक्षा, Written exam, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन Document verification, शारारिक दक्षता टेस्ट (PST) Physical standard test और (PET) Physical efficiency test के आधार पर उमीदवारों का प्रत्याशी रूप से चयन किया जाएगा।

इन BSF के Group C पदों की एग्जाम 2 phase में होगी जिसके लिखित परीक्षा और शारारिक दक्षता और क्षमता की परीक्षा होगी. 

BSF Group C ASI, Head Constable Vacancy 2021 Exam Pattern, Syllabus

BSF के ग्रुप C के पदों की चयन प्रक्रिया को दो पड़ावों में बाटा गया है यानी उमीदवारो का चयन दो पड़ावों के जरिये किया जाएगा इस पड़ाव में ASI और हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबल की परीक्षा और फिजिकल टेस्ट विभिन्न होगी। First Phase में लिखित परीक्षा रखी है और Second Phase में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल दक्षता एव क्षमता टेस्ट की प्रक्रिया है।

इन सभी सिलेक्शन प्रोसेस के पड़ाव से पास होने के बाद उमीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट प्रकाशित होंगी. यह सभी Exam Pattern की जानकारी नीचे विस्तृत दी हुई है।

First Phase

BSF की एग्जाम का स्वरूप में कैंडिडेट्स की Part – 1 में Written Exam ली जाएगी. यह BSF की परीक्षा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबल की लिखित परीक्षा अलग-अलग होगी।

Assitant Sub Inspecter (Draftsman Grade-ll Wriiten Exam Pattern 

यह ASI की एग्जाम OMR टाइप की होगी, और उमीदवार यह परीक्षा उनके एडमिट कार्ड में दिए हुए एग्जाम सेंटर पर होगी। यह एग्जाम Part – A / Part – B और Part – C में होगी।
  • Part – A में General English का पेपर में 20 प्रश्न के लिये 20 मार्क्स निर्धारित किये गए है।
  • Part – B में General Awareness का पेपर में 20 प्रश्न के लिये 20 मार्क्स मिलेंगे।
  • Part – C में Technical Subjects का पेपर होगा इस पेपर्स में 60 प्रश्न होंगे जिसके लिए 60 मार्क्स मिलेंगे।
इन सभी प्रश्न को मिलाकर 100 प्रश्न होंगे और यह पेपर कुल 100 अंको का होगा इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उमीदवारो को 02 Hrs मिलेंगे।
Head Constable and Constable (Carpenter, Plumber Sawareman Exam Pattern

इस हेड कांस्टेबल पदों की परीक्षा भी OMR टाइप की होगी और कैंडिडेट्स इस एग्जाम को एग्जाम सेंटर पर दे पाएंगे. यह परीक्षा तीन भगोमे होगी।

  • Part – A में General intelligence & Reasoning का पेपर होगा।
  • Part – B में General awareness का पेपर होगा।
  • Part – C में Technical Subjects का पेपर होगा।
यह पेपर्स में 100 questions पूछे जाएंगे और कुल 100 अंको का पेपर्स होगा। इस एग्जाम के लिए उमीदवारो यह एग्जाम को पूरा करने के लिए 02 Hrs मिलेंगे. यह ASI और हेड कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने के बाद पास होने वाले कैंडिडेट्स आगे की चयन प्रक्रिया में जा पाएंगे।

इस एग्जाम में पास होने के किये Min Passing Marks रखे गए है वह इस प्रकार है।

  • General/OBC Min Marks: 45% 
  • SC/ST Min Marks: 40% 

Second Phase 

इस दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स को जगह मिलेगी इस चरण में उमीदवारों को Document verification और physical standards की परीक्षा ली जाएगी।

शारारिक क्षमता परीक्षा (Physical Efficiency Test) इस परीक्षा में उमीदवारों की शारारिक क्षमता की परीक्षा होगी। यह शारारिक क्षमता की परीक्षा ASI Grade – ll  और Head constable की परीक्षा अलग अलग होगी।

BSF ASI Grade -ll Draftsman Physical Efficiency Test 

यह एग्जाम Male और Females कैंडिडेट्स की अलग अलग होगी।

Male (पुरूष)
  • Run: 1.6 Km की दौड को 10 मिनट में पूरा करना होगा।
  • Standing Broad Jump: 4 Feet 6 inch
  • Clear the ditch: 6 feet
  • Jump and reach: 7 feet (excluding 
  • 1 feet reach) 
Female (महिला)
  • Run: 1.6 Km की दौड को 12 मिनट में पूरा करना होगा।
  • Standing Broad Jump: 3 feet
  • Clear the ditch: 4 feet
  • Jump and reach: 6 feet (excluding 
  • 1 feet reach) 
यह Physical efficiency Test की एग्जाम सिर्फ ASI ग्रेड -ll पदों की होगी इस एग्जाम को सिर्फ वह लोग दे पाएंगे जो ASI के पदों के लिए आवेदन करेंगे।

BSF head constable (carpenter & plumber)  Constable (saware man, Generator mechanic / operator) Physical Efficiency Test 

यह एग्जाम भी पुरुषों और महिलाओ की अलग अलग होगी। इस एग्जाम को सिर्फ कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के फॉर्म भरने आप उमीदवार ही दे पाएंगे।

पुरुष (male)

Run:- 1.6 km को 6.5 मिनिट में पूरा करना होगा
Long jump:– 11 फ़ीट तक long jump करनी होगी (3 chance) 
High jump:- 3½ फ़ीट तक high jump करनी होगी (3 chance) 

महिला (female)

Run:- 800 m की दौड़ को 04 मिनिट में पूरा करना होगा
Long jump:– 09 फ़ीट तक long jump करनी होगी (3 chance) 
High jump:- 3 फ़ीट तक high jump करनी होगी

उमीदवारों को BSF के पदों का Exam pattern और syllabus की अधिक जानकारी के लिए अधिकारीक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

How To Apply BSF Group C ASI, Head Constable form 2021

  1. कैंडिडेट्स को यह BSF ग्रुप C के फॉर्म भरने के लिये उमीदवारों को पहले BSF के नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, और चयन प्रक्रिया की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे ताकि आपको आवेदन करते वक़्त समस्या न हो।
  2. इस BSF ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पहले कैंडिडेट्स को BSF की ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in. के जरिये कर सकते है।
  3. या आप इस आर्टिकल के नीचे application from की लिंक मिल जाएगी जिसके जरिये आप आवेदन कर सकते है।
  4. जैसे आप लिंक पर क्लिक करंगे वैसे ही BSF के ग्रुप C कआ application form ओपन होगा।
  5. कैंडिडेट्स को Application फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे Name/Date of birth/ gender/ mobile no/ email id/ cast/ आदि  डिटेल्स को fill up कर दे।
  6. यह जानकारी भरने के बाद कैंडिडेट्स अपनी एजुकेशन की जानकारी जैसे स्कूल या इंस्टीट्यूट नाम, मार्क्स, मार्कशीट या सर्टिफिकेट no, या मार्क्स आदि को भरे।
  7. यह जानकारी भरने के बाद कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए Required Document को वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड करें।
  8. कैंडिडेट अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान करे।
  9. कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन नेटबैंकिंग या क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये कर सकते है।
  10. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट्स Successfully फॉर्म को सबमिट कर दे।
  11. एप्लीकेशन फॉर्म का सबमिट होने के बाद कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन फ्रॉम को PDF फॉरमेट में सेव कर लीजिए ताकि उन्हें भविष्य में उस फॉर्म की जरूरत पड़ सके।
कैंडिडेट्स को इस भर्ती से जुड़ी कोई सवाल या समस्या हो, तो आप हमें नीचे Comment या contact पेज के जरिये आप हमसे बात कर सकते है।

 Important link of application form 

ऑनलाइन फॉर्म लिंक: Click here 

BSF ऑफिसियल वेबसाइट: Click here

ऑफिसियल नोटिफिकेशन: Click here

Leave a Comment