SSC Constable (GD) Vacancy 2022 Notification, Education, Age Limit | एसएससी GD कांस्टेबल 2022 में निकली बम्पर भर्तीया

 SSC Constable (GD) Vacancy 2022 Notification, Education, Age Limit, Application form, Salary. SSC GD Constable 2022 Exam dates, Admit Card, Exam Center. SSC GD Constable Exam Syllabus & Pattern. SSC कांस्टेबल (GD) वेकैंसी 2022 नोटिफिकेशन, एजुकेशन, आयु सीमा. SSC GD कांस्टेबल 2022 एग्जाम डेट्स, एडमिट कार्ड, एग्जाम सेंटर. SSC GD कांस्टेबल एग्जाम सिलेबस & पैटर्न 2022

SSC स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अपनी अधिकारी वेबसाइट पर कॉन्स्टेबल GD (जनरल ड्यूटी) का ऑफिसियल नोटिफिकेशन को प्रकाशित कर दिया है। इस (SSC GD कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2022) के अनुसार SSC ने विभिन्न रक्षा मंत्रालयों के फोर्सेज BSF, CISF, SSB, CRPF ITBP इन फोर्सेज में जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल पदों जारी किया किये है.

SSC Constable (GD) Vacancy 2022 Notification, Education, Age Limit | एसएससी GD कांस्टेबल 2022 में निकली बम्पर भर्तीया

एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती 2022 की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह सुनहरा मौका है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने विभिन्न फोर्सेज की भर्ती प्रक्रिया को करने के लिए SSC के जरिये अधिसूचना जारी किया है। इन SSC GD Constable Application form 2022 भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन एसएससी की वेबसाइट से ही होगी।

SSC GD Constable 2022 Exam Pattern, Syllabus in Hindi


SSC GD कॉन्स्टेबल वेकैंसी 2022 में जो कैंडिडेट्स आवेदन करने वाले है, उनके लिए फ्री में एसएससी GD स्टडी मटेरिअल, GK नोट्स, पुराने एग्जाम पेपर्स, Daily Current Affairs और न्यूज़ पेपर के लिए हमारे साथ जरूर जुड़े।

SSC Constable GD Recruitment 2022 Notification out now in Hindi

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने गृह मंत्रालय के विभिन्न फोर्सेज BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में रिक्त जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिये SSC GD Employment News का नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। जिसमे 24000 के करीबन सरकारी वेकैंसी निकली है।

SSC GD Constable Important Dates 2022

एसएससी GD कॉन्स्टेबल 2022 नोटिफिकेशन आ चुका है, जिसके तहत SSC की ऑफिसियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Registration Start date: 27 Oct 2022
Last date of Registration: 30 Nov 2022
Last date of Pay fees: 01 Dec 2022
CBT Exam admit card date: Dec 2022
CBT Exam Conduct date: January 2023

ईच्छुक अभ्यर्थियों को इन तारीखों के अनुसार अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है। इन तिथियों के बाद वह आवेदन नही कर सकते है।

SSC Constable GD Recruitment 2022 – एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती 2022

एसएससी ने विभिन्न फोर्सेज में जो रिक्त पदों की वेकैंसी जारी की है, उन पदों की संख्या में कभी कमिशन बदलाव कर सकता है.

पद का नाम – Constable (GD) General Duty
Total Vacancy – 24369 Post

SSC GD Recruitment 2022 Department Wise

  1. असम राइफल्स (AR) – 1697
  2. बॉर्डर सिक्युरिटी फ़ोर्स (BSF) – 10497
  3. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फ़ोर्स (CISF) – 100
  4. सेट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) – 8911
  5. इंडो तिब्बतन बोर्डर पुलिस (ITBP) – 1613
  6. सशस्त्र सीमा बल (SSB) – 1284
  7. सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फ़ोर्स (SSF) – 103
  8. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB – 164

इन SSC GD नोटिफिकेशन के तहत जारी रिक्तियों में कुल पदों ने से कुछ पद अनुसूचित जाति एव वर्गो, महिलाएं, दिव्यांग कैंडिडेट के लिये आरक्षित है।

उमीदवारों को अधिक जानकारी SSC GD नोटिफिकेशन 2022 में से मिल जाएंगी, उसे पढ़ सकते है।

SSC Constable GD Salary 2022 Allowance – एसएससी GD कांस्टेबल वेतनमान 2022 सुविधा

होम मिनिस्ट्री के विभिन्न फोर्सेज में GD कांस्टेबल की सैलरी वेतन आयोग के नियमों के अनुसार होती है। जिसमे (Narcotics Control Bureau) NCB फ़ोर्स में कांस्टेबल की सैलरी Pay level-1 के नुसार प्रति माह Rs.18,000/- से Rs.56,900/– वेतनमान है।


बीएसफ, CSIF, CRPF, ITBP, SSB असम राइफल्स और SSF फोर्सेज में कांस्टेबल की सैलरी Pay Level-3 के नुसार Rs.21,700/- से Rs.69,100/- होगी।

कांस्टेबल GD उमीदवारों को सैलरी के अलावा अन्य सरकारी भत्ते, मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी।

SSC GD Constable 2022 Eligibility Criteria in Hindi 

एसएससी कांस्टेबल पदों पे आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास जरूरी योग्यता एव पात्रता होनी आवश्यक है, तभी वह फॉर्म भरने के योग्य होंगे।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट के पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता (Education), आयु सीमा (Age limit), जरूरी डॉक्यूमेंट (Document) फिजिकल फ़िटनेस होनी आवश्यक है, तभी वह फॉर्म भर सकते है।

SSC GD Constable 2022 Education Criteria

कैंडिडेट्स के किसी भी मान्यत प्राप्त स्टेट या सेंट्रलबोर्ड यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से 10th मैट्रिकुलेशन पास होना अनिवार्य है। वही कैंडिडेट आवेदन करने के योग्य होंगे।

SSC Constable GD Age limit 2022 

एसएससी की वेबसाइट से कॉन्स्टेबल जीडी के फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए। कैंडिडेट का जन्म 01 जनवरी 2000 से 01 जनवरी 2005 के भीतर होना आवश्यक है।

जो कैंडिडेट अनुसूचित जाति एवं वर्गो से आते है, उन्हें Age limit की पात्रता में छूट दी गई है।

Age Relaxation

  • OBC Candidate – 03 वर्ष अधिक
  • SC/ST Candidate – 05 वर्ष अधिक
  • Ex-सर्विसमैन – 3 वर्ष अधिक

उमीदवारों को आयुसीमा में छूट हेतु उनके पास जाती प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

SSC General Duty Constable Application Form Fees 2022 

एसएससी कॉन्स्टेबल GD के पदों की एप्लीकेशन फ़ीस Rs.100/- है और यह सिर्फ जनरल वर्ग कैंडिडेट के लिए है।

महिलाएं, एक्स-सर्विसमैन, जो कैंडिडेट अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित वर्ग (ST) से आते है उन्हें किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन का भुगतान करने की जरूरत नही है।

कैंडिडेट को एप्लीकेशन को 01 Dec 2022 तक ऑनलाइन नेटबैंकिंग, UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा।

जिन उमीदवारों को ऑफलाइन अपनी एप्लीकेशन को भरना है, उन्हें अपने नजदीकी किसी भी स्टेट बैंक इंडिया (SBI) के ब्रांच से भर सकते है।

SSC GD Constable 2022 Application Form Required Document

SSC GD जॉब्स 2022 में आवेदन फॉर्म भरने वाले उमीदवारों के पास निम्मलिखित डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है।

  1. 10वी मार्कशीट Or सर्टिफिकेट
  2. डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  3. जाती (Caste) सर्टिफिकेट
  4. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  5. सिग्नेचर का फोटो
  6. आधार कार्ड
  7. NCC सर्टिफिकेट (Not compulsory)

ऊपर दिए सभी डॉक्यूमेंट होने के बाद ही कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भरने को शुरुआत करे।

SSC GD Constable 2022 Exam Centre list

जब कैंडिडेट ऑनलाइन SSC की वेबसाइट पे GD कॉन्स्टेबल के फॉर्म भर रहे होंगे, तब उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में अपना Exam City, Center चुनने का मौका मिलता है।

कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म में अपने नजदीकी कोई भी तीन परीक्षा केंद्र को चुनना होता है। SSC के सभी राज्यो एव केंद्र शासित प्रदेशों में परीक्षा केंद्र होंते है।

अपने राज्यो में कहा SSC GD Constable Exam Center की लिस्ट ऑफिसियल नोटिफिकेशन में कील जाएंगी।

SSC Constable GD Selection Process 2022 

इस डिफेंस फोर्सेज में जारी GD कॉन्स्टेबल वेकैंसी में निर्धारित योग्यता वाले उमीदवारों का चयन आयोग के नियमों के नुसार होगा। जिनमे पहले चरण में CBT कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगी।

दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे।

इन सभी सिलेक्शन प्रक्रिया में अच्छे प्रदर्शन वाले कैंडिडेट का ही चयन कांस्टेबल (GD) पदों पे होगा। विस्तृत जानकारी अधिकारीक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है, उसे कैंडिडेट पढ़ सकते है।

SSC Constable GD Exam 2022 Admit Card Download and Print

जिन उमीदवारों ने SSC GD Constable 2022 Application form भरे होंगे। उन उमीदवारों को परीक्षा के ठीक 15 से 20 दिनों के भीतर उनके Email या Phone पे एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाएंगे।

कैंडिडेट को यदि SSC GD Constable Admit card Download करना है, तो उन्हें एसएससी की वेबसाइट पे लॉगिन करके अपने एडमिट कार्ड को वहाँ से डाउनलोड करना होगा।


उस एडमिट कार्ड में उमीदवारों का CBT Exam की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी होती है।

SSC Constable GD 2022 Recruitment Apply Online www.ssc.nic.in

  • उमीदवारों ने SSC कॉन्स्टेबल के योग्यता एवं पात्रता की सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ा है, तो वह कैंडिडेट को SSC ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in से एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • जो कैंडिडेट्स पहली बार SSC की कोई भी वेकैंसी में आवेदन कर रहे है, उन्हें पहले SSC वेबसाइट पे रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उमीदवारों को “Registration Form” इस आर्टिकल में मिल जाएगा. उस फॉर्म पे क्लिक करने के बाद कैंडिडेट के सामने “SSC GD Application form” ओपन होगा।
  • अब कैंडिडेट को उस “Application Form” में अपना नाम, जेंडर, आधार नंबर, माता एव पिता का नाम, पत्ता और Email id, मोबाइल नंबर को भर दे।
  • यह सभी जानकारी को एप्लीकेशन फॉर्म में भरने के बाद निचे “Submit” का बटन दिखाई देगा, उस बटन पे क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दे।
  • अब कैंडिडेट के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पे SSC की तरफ से “Registration No” और “Password” प्राप्त होगा।
  • उस “Registration No” और “Password” से कैंडिडेट्स को एसएससी की वेबसाइट पे लॉगिन करना है।
  • अब कैंडिडेट के लॉगिन करने के बाद अपनी शैक्षणिक (Education) योग्यता की जानकारी 10वी मार्क्स, बोर्ड, अन्य शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी को भरना होगा।
  • यह जानकारी भरने के बाद कैंडिडेट को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट 10वी मार्कशीट, जाती (caste) प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फ़ोटो और हस्ताक्षर (Signature) के फोटो को अपलोड करना होगा।
  • डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड करते वक़्त कैंडिडेट को इस बात का ध्यान रखे कि नोटिफिकेशन में दिए Format – JPG, JEPG और Size – Kb में ही डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद उन्हें Application fees को भरनी होगी।
  • कैंडिडेट की फ़ीस भरने के बाद एक बार फिर से अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक देख कर पढ़े ताकि आवेदन फॉर्म में भरते वक़्त गलती न हो।
  • इसके बाद “Final Submit” बटन पे क्लिक करके Application form को सबमिट करदे।
  • कब कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म को PDF फॉरमेट में सेव कर लीजिए या उस फॉर्म की प्रिंट निकाल लीजिए।

कैंडिडेट को SSC GD कांस्टेबल के फॉर्म भरने में कोई दिक्कत हो, तो हमे नीचे कमेंट के जरिये बता सकते है। हम आपकी हर प्रकार सहायता करेंगे।

Important Links Of SSC GD Constable Notification, Application Form


 Official Notification  Download Now
 Application Form  Registration | Login
 SSC Official Website  Visit Now
 Study Material Telegram Channel  Join Channel
 Our WhatsApp Group  Join Group

Conclusion:- आशा करता हु की इस आर्टिकल के माध्यम से SSC GD कांस्टेबल वेकैंसी 2022 की योग्यता, आयु, सैलरी, एग्जाम सिटी एडमिट कार्ड की जानकारी दे पाए। हमारी इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपको इस GD कॉन्स्टेबल की चयन के लिए शुभकामनाएं।

Leave a Comment