SSC CGL Recruitment 2022 Education , Age, Salary, Exam Admit Card Application form @ssc.nic.in. एसएससी सीजीएल वेकैंसी 2022 एजुकेशन, आयु, सैलरी, एग्जाम सिटी एडमिट कार्ड
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022 का रोजगार अधिसूचना प्रकाशित किया है। जिसके अनुसार कर्मचारी चयन आयोग SSC ने भारत सरकार के विभिन्न मिनिस्ट्री, ऑर्गनाइजेशन और डिपार्टमेंट के Group-B और Group- C के पदों पे (SSC CGL वेकैंसी 2022) भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करने वाली है।
इस बार Staff Selection Commission ने combined graduate level examination में भारी संख्या में विभिन्न विभागों, डिपार्टमेंट और ऑर्गनाइजेशन में रिक्तियां निकली है. जिसके हेतु उमीदवारों ऑनलाइन SSC आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in से आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़े
DVET Maharashtra ITI Craft Instructor Vacancy 2022
SSC Sub Inspector Exam Pattern, Syllabus, Exam Dates, Admit card, Answer Key
इस पोस्ट में उमीदवारों को SSC CGL वेकैंसी 2022 का नोटिफिकेशन, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा सैलरी, परीक्षा एडमिट कार्ड आदि की सभी जानकारी इस लेख में मिल जाएंगी।
आप भी सरकारी नॉकरी तैयारी करते है, तो आप हमारे Telegram और Whatsapp ग्रुप से जुड़ सकते है. जहाँ पे Daily Current affairs, न्यूज़ पेपर्स, रोजगार समाचार, GK नोट्स, PDF और अन्य स्टडी मटेरियल फ्री में उपलब्ध कराया जाता है।
Table Of Content (toc)
SSC Combined Graduate Level Examination 2022 Notification Hindi
कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पदों के लिए उमीदवारों से आवेदन लिए गए है।
विभाग का नाम – SSC
नॉकरी स्थान – All India
आवेदन स्वरूप – ऑनलाइन
अधिसूचना क्रमांक – HQ-PPI03/11/2022-PP_1
एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन फॉर्म की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उमीदवारों इन दी हुई तिथियों में अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
Important Date of SSC CGL Application Form
- आवेदन शुरू होने की तारीख – 17 Sep 2022
- आवेदन की आख़री तारीख – 14 Oct 2022
- ऑफलाइन चालान बनाने की तारीख – 08 Oct 2022
- ऑनलाइन फ़ीस भुगतान की आख़री तारीख – 09 Oct 2022
- ऑफलाइन चालान फ़ीस की आखरी तारीख – 10 Oct 2022
- एप्लीकेशन फॉर्म में सुधारा (Correction) बदलाव करने आख़री तारीख – 12 Oct – 13 Oct 2022
- SSC CGL Exam Tier-I (Tentive) Admit Card date – Nov 2022
- SSC CGL Tier-I CBT Exam Date – (Tentive) Dec 2022
उमीदवारों SSC CGL वेकैंसी 2022 नोटिफिकेशन से संबंधित कोई अन्य जानकारी या प्रश्न हो तो उसके लिए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।
Staff Selection Commission CGL Vacancy 2022 एसएससी सीजीएल वेकैंसी 2022 सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
SSC CGL एग्जाम 2022 में विभिन्न विभागों, संस्था और अन्य डिपार्टमेंट्स में करीबन 20,000 के करीब रिक्तियां जारी की है।
पदों का नाम – मिनिस्ट्री/ डिपार्टमेंट
अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर
अस्सिटेंट एकाउंट ऑफिसर
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विसेज
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – इंटेलिजेंस ब्यूरो
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – रेलवे मिनिस्ट्री
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – AFHQ
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – Ministry of Electronic & Information Technology
अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – Other Ministry Department
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – CBDT
इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) – CBIC
इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर
इंस्पेक्टर Examiner
अस्सिटेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर – ED
Sub Inspector – CBI
इंस्पेक्टर पोस्ट – Ministry Of Communication
इंस्पेक्टर – Narcotics / Finance Department
अस्सिटेंट – Other Ministry Department
डिविज़नल ऑफिसर – C&AG
सब इंस्पेक्टर – NIA नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी
सब इंसेप्क्टर जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर – Narcotics Control Bureau
Junior Statistical Officer – Ministry of Statistics &Programme Implementation.
ऑडिटर – C&AG
ऑडिटर – CGDA
ऑडिटर – Other Ministry Department
पोस्टल अस्सिटेंट – Department of Post Ministry of Communication
सीनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट / UDC क्लर्क – Central Govt Ministry CSCS Cadres
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अस्सिटेंट – Defence Ministry Military Engineering
टैक्स अस्सिटेंट – CBDT
टैक्स अस्सिटेंट – CBIC
सब इंस्पेक्टर – Bureau of Narcotics, Ministry of Finance
Upper Division Clerk – Gen Border Road- Organisation (MoD)
उमीदवार इन पदों के संबंधित अन्य जानकारी हेतु SSC सीजीएल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।
SSC CGL Exam Recruitment 2022 Eligibility Criteria in Hindi
एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में बैठने के लिए उमीदवारों के पास आयोग के मापदंडों अनुसार योग्यता एवं पात्रता होनी चाहिए तभी वह इस Sarkari Noukri के फॉर्म भर सकते है।
उमीदवारों की नागरिकता भारतीय (Indian), नेपाल, भूटान होनी चाहिए। उमीदवारों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है। उमीदवारों की आयु तय मापदंडों के अनुसार होनी जरूरी है। उमीदवारों के इस SSC CGL Form भरने हेतु प्रयाप्त डॉक्यूमेंट होने जरूर है।
SSC CGL Examination Education Criteria 2022 एसएससी सीजीएल शैक्षणिक योग्यता क्या है
एसएससी प्रकाशित रोजगार समाचार के मुताबिक उमीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त सेंट्रल या स्टेट बोर्ड से Bachelor Degree होनी चाहिये। लेकिन कुछ पदों के लिए अन्य शैक्षणिक योग्यता दी हुई है जो इस प्रकार है।
Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer Education
जिन उमीदवारों इस पद हेतु आवेदन करना है उनके पास Chartered Accountant/ Company Secretary/ Masters in Commerce/ Masters in Business Studies/ Masters in Business Economics. Masters in Business Administration (Finance) की बैचलर डिग्री होनी चाहिये।
Junior Statistical Officer Education
इस आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor Degree के के अलावा 12वी में मैथमेटिक्स विषय मे 60% मार्क्स होने चाहिए।
उमीदवारों को शैक्षणिक योग्यता Education Criteria से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आधिकरिक अधिसूचना को जरूर देखे।
SSC CGL Recruitment 2022 Age limit एसएससी सीजीएल परीक्षा आयुसीमा पात्रता क्या है
इन सरकारी नॉकरी में आवेदन करने के लिये उमीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए लेकिन इस बात का दिन रखे की कुछ पदों में आयुसीमा पात्रता विभिन्न है. जिसकी विस्तृत जानकारी SSC CGL Examination Job 2022 Notification में मिल जाएंगी।
SSC CGL Age Relaxation Criteria
जो कैंडिडेट पिछड़ा वर्ग एवं जनजाति से आते है, ऐसे उमीदवारों को आयुसीमा की पात्रता में अधिकतम छूट दी हुई है।
- OBC – एक्स्ट्रा 03 वर्ष
- SC/ST – एक्स्ट्रा 05 वर्ष
- PwD (OBC) – एक्स्ट्रा 13 वर्ष
- PWD (General) – एक्स्ट्रा 10 वर्ष
- PwD (SC/ST) – एक्स्ट्रा 15 वर्ष
- Ex-serviceman – एक्स्ट्रा 03 वर्ष
SSC CGL Examination Application Form Fees 2022
उमीदवारों को ऑनलाइन SSC CGL भर्ती 2022 फॉर्म भरते वक़्त उन्हें इस एग्जाम की फीस को भरना होता है. जो इस प्रकार है।
General Category – Rs. 100/- Only
SC/ST/Woman/Ex-serviceman – Rs.0/- Nill
उमीदवारों को अपनी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन नेटबैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये से करना होगा। या उमीदवारों के पास ऑफलाइन माध्यम से किसी भी SBI बैंक के ब्रांच से अपनी फ़ीस को भर सकते हो।
SSC CGL Pay Scale 2022 एसएससी सीजीएल सैलरी
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन CGL की विभिन्न विभागों के पदों के अधिकारियों को प्रति माह वेतनमान जो वेतन आयोग के द्वारा जारी Pay level 4 से लेकर 7 तक वेतनमान दिया जाएगा। जो न्यूनतम ₹25,500/- से ₹1,51,000/– दिया जाएगा।
सभी पदों के वेतनमान अलग-अलग होंगे इस बात का ध्यान रखे अपने योग्यता वाले पदों का वेतनमान जानने के लिए नोटिफिकेशन को देख सकते है।
SSC CGL Exam Tier-I CBT Exam Admit Card 2022 एसएससी सीजीएल एग्जाम टियर-I CBT एग्जाम एडमिट कार्ड डेट्स डाउनलोड
एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन का नोटिफिकेशन आ गया है. जिसके अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उमीदवारों की SSC CGL Tier-I कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एग्जाम के एडमिट कार्ड ऑनलाइन परीक्षा के पहले 15 दे 20 दिनो के भीतर उमीदवारों के उनके मोबाइल या Email पर प्राप्त हो जाएंगे।
कैंडिडेट सीधे तौर पे एसएससी वेबसाइट में लॉगिन करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी दी होती है।
SSC CGL Examination Center City 2022 एसएससी सीजीएल परीक्षा केंद्र सिटी
जिन उमीदवारों ने SSC CGL Application fill up किये होंगे उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक़्त परीक्षा केंद्र सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई पड़ता है। वह पे अभ्यर्थियों को अपने नजदीकी कोई भी तीन परीक्षा केंद्र को चुनना होता है।
जब उमीदवारों को उनके एडमिट कार्ड प्राप्त होंगे तब उस हॉल टिकट में उमीदवारों ने जो तीन परीक्षा केंद्र को चुना होगा उन तीनों में से एक परीक्षा केंद्र का पत्ता होता है।
SSC CGL Group-B, Group-C Recruitment Selection Process 2022
SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के ग्रुप-C और ग्रुप-B के पदों में उमीदवारों का चयन SSC आयोग के चयन मापदंडों के अनुसार होगा। इस मापदंडों में CBT कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, Written Exam फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पे उनका प्रत्याशी रूप से चयन लिया जाएगा। इसकी अधिक जानकारी आपको इनके रोजगार समाचार के आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।
SSC CGL Examination Application Form Registration Process एसएससी सीजीएल एग्जाम के एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे
- जिन ईच्छुक कैंडिडेट्स को आवेदन करना है, उन्हें पहले ऑफिसियल अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना होगा, तभी अपने योग्यता के अनुसार पद का चयन करके अवेदम की प्रक्रिया को शुरू करें।
- उमीदवारों को आवेदन करने के लिये SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.sss.nic.in से आवेदन लरने होगा।
- जिन उमीदवारों ने SSC पुराने वाली वेकैंसी में आवेदन किये होंगे। उन्हें अपने Registration No और Password से लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
- लेलिन जिन उमीदवारों का यह पहली बार है, उन्हें इस आर्टिकल के निचे की और Registration form का लिंक मिलेगा।
- उस लिंक पे क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उस फॉर्म में उमीदवारों को अपना Name, Gender Address, Date of birth, aadhar no मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी व्यक्तिगत (Personel) जानकारी को भरना होगा
- यह सब जानकारी भरने के बाद नीचे सबमिट का बटन होगा, उस बटन पे क्लिक करके अपने Registration form को सबमिट कर दे।
- अब उमीदवारों को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पे Registration No और Password रिसीव होगा उस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से SSC की वेबसाइट पे लॉगिन करना होगा।
- उमीदवारों का लॉगिन करने के बाद उन्हें अपनी Education शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मार्क्स, सर्टिफिकेट नंबर, मार्कशीट आदि जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद उमीदवारों को ऑनलाइन अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो, और हस्ताक्षर का इमेज के साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र, मार्कशीट, जाती प्रमाणपत्र यदि को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
Important Link of SSC CGL Application form, Notification
यह भी पढ़े
DVET Maharashtra ITI Craft Instructor Vacancy 2022
SSC Sub Inspector Exam Pattern, Syllabus, Exam Dates, Admit card, Answer Key
Conclusion – नमस्कार SSC CGL Recruitment 2022 नोटिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारी पसंद आई होगी, ऐसी आशा करते है, आपको इस जानकारी में कोई समस्या या प्रश्न हो, तो हमे निचे कमेंट के जरिये बता सकते है।