बैंक में निकली बम्पर वेकैंसी IBPS CR0 Probationary Officer, Management Trainee Vacancy 2022

 IBPS PO, MT-XII Vacancy 2022 Notification 6432 Post. IBPS Probationary officer Management Trainee Education, Age limit, Application fees. Ibps po/mt-xii pre mains exam admit card, exam date. 

इंस्टीटूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 6000+ से भी ज्यादा पदों का आधिकारिक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। इस IBPS नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न बैंकों के लिए IBPS Common Recruitment Process Probationary Officer/ Management Trainee पदों भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

बैंक में निकली बम्पर वेकैंसी IBPS CR0 Probationary Officer, Management Trainee Vacancy 2022


जो भी ईच्छुक आवेदनकर्ता बैंकिंग सेक्टर में नॉकरी पाना चाहते है, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। institute of Banking Personnel Selection की और से विभिन्न बैंकों में यह रिक्तियां जारी हुई है। जिन उमीदवारों को IBPS CRP PO/MT-XII Form भरना चाहते है। वह इसे जुड़ी सभी योग्यता एव पात्रता को ध्यानपूर्वक पढ़े।

यह भी पढ़ेHAL Apprentice Recruitment 2022 Notification, Application form, salary

यह भी पढ़े SSC CPO Sub Inspector Delhi & CAPF 4300 Recruitment 2022

यह भी पढ़े SSC CPO Sub Inspector Exam Pattern, syllabus, Answer Key 2022

आप भी सरकारी नॉकरी की तैयारी कर रहे है, तो आपको Daily Current Affairs, Gk नोट्स, द हिन्दू न्यूज़ पेपर्स, PDF बुक्स और स्टडी मटेरियल हेतु आप हमारे WhatsApp group को जॉइन कर सकते है।

Table of Contents

IBPS Vacancies 2022 Notification of CRP Probationary Officer/ Management Trainee

इंस्टीट्यूट बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ibps की विभिन्न बैंकों में निकली प्रोबेशनरी अफसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों रिक्तियां जारी हुई है।

  • विभाग का नाम: IBPS
  • नॉकरी का स्थान: पूरे भारत
  • आवेदन स्वरूप: ऑनलाइन
  • नोटिफिकेशन क्रमांक: CRP/PO/MT-XII

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक IBPS ने बैंक ऑफ बरोडा, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक जैसे अन्य और बैंकों के खाली पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।

Important dates of IBPS CRP Po/MT Application form related

  • Start form online: 02 aug 22
  • Last date of pay fees: 22 Aug 22
  • Last date of Apply: 22 Aug 22
  • Date of Download Pre-exam training call later: Sep/Oct 2022
  • Pre-exam training conduct date: Sep/Oct 2022
  • Prelims exam Call latter Download date: October 2022
  • Prelims exam result release date: November 2022
  • Mains exam call latter download & exam dates: November 2022
  • Mains exam result declare date: December 2022
  • Ibps interview Call latter date: Jan/Feb 2023
  • Ibps interview date: Jan/Feb 2023
  • Provisional Merit list date: April 2023

आवेदनकर्ता को IBPS ऑनलाइन फॉर्म रजिस्ट्रेशन और IBPS Pre & mains exam admit card dates से सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

Institute of Banking Personnel Selection CRP PO/MT-XII Vacancy 2022 (IBPS प्रोबेशनरी अफसर मैनेजमेंट ट्रेनी वेकैंसी 2022)

इंस्टीटूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन डिपार्टमेंट ने कई सारी विभिन्न बैंकों के लिए खाली रिक्तियों के लिये वेकैंसी जारी की है।


  1. यूको बैंक – 550
  2. कैनरा बैंक – 2500
  3. इंडियन बैंक – NR
  4. बैंक ऑफ बरोडा – NR
  5. बैंक ऑफ इंडिया – 535
  6. बैंक ऑफ महाराष्ट्र – NR
  7. पंजाब & सिंध बैंक – 253
  8. पंजाब नेशनल बैंक – 500
  9. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – NR
  10. इंडियन ओवरसीज बैंक – NR
  11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 2094


टोटल वेकैंसी: 6432 पोस्ट

इन ऊपरी बैंकों में जारी वेकैंसी में जटिवर्गो अनुसार कुछ प्रतिशत पदों को आरक्षित श्रेणी में है। जिनकी अधिक जानकारी Ibps ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।

IBPS Common Recruitment Process PO/MT-XII Eligibility Criteria 2022 (IBPS प्रोबेशनरी ऑफीसर मैनेजमेंट ट्रेनी योग्यता एवं पात्रता)

विभिन्न बैंकों में IBPS के तहत जारी रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों में जरूरी योग्यता एवं पात्रता होना आवश्यक है, तभी वह आवेदन करने के योग्य नही होंगे। उमीदवारों में जरूरी योग्यता जैसे शैक्षणिक, आयुसीमा न होने पर वह ibps आवेदन फॉर्म को नही भर सकते है।

IBPS CRP Probationary Officer Management trainee Education 2022 (Ibps प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी शैक्षणिक योग्यता)

उमीदवारों का एजुकेशन किसी भी सरकार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से किसी भी डिसिप्लिन में Graduation या Degree होना आवश्यक है। तभी IBPS की प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन कर सकते है।

जिन उमीदवारों ने अपनी ग्रेजुएशन की फाइनल एग्जाम दी है और जिनका रिजल्ट 22 अगस्त 2022 से पहले आने वाले है, वह भी यह ibps ऑनलाइन फॉर्म भरने के पात्र होंगे।

IBPS Probationary Officer, Management Trainee Age limit 2022 (IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी आयुसीमा)

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा जारी रिक्तियों के आवेदनकर्ता की आयु (Age) 20 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि जाती एव जनजातियों के उमीदवारों को आयुसीमा आरक्षण दिया गया है।

Age Relaxation of IBPS PO/MT Post

  • OBC- अतिरिक्त 03 वर्ष
  • SC/ST: अतिरिक्त 05 वर्ष
  • Handicapped: अतिरिक्त 10 वर्ष
  • Ex-serviceman: अतिरिक्त 05 वर्ष

उमीदवारों आयुसीमा की पात्रता से संबंधित अधिक जानकारी IBPS आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।

IBPS CRP PO/MT-XII Application fees 2022 IBPS एप्लीकेशन फ़ीस

अभ्यर्थियों को प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन फ़ीस देनी होगी। यह फ़ीस जटिवर्गो अनुसार अलग-अलग होगी।

  • General/OBC: Rs.850/-
  • SC/ST/Ex-serviceman/PED: Rs.175/-

कैंडिडेट को ibps एप्लीकेशन फ़ीस डेबिट कार्ड (रुपये/वीसा/मास्टरकार्ड) क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग IMPS या UPI के माध्यम से भरनी होगी।

कैंडिडेट्स को यदि एप्लीकेशन फ़ीस भरने में कोई दिक्कत हो रही है, तो वह ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़कर भर सकता है।

IBPS Probationary Officer, Management Trainee Salary 2022

IBPS प्रोबशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर जॉब्स करने वाले उमीदवारों को सैलरी IBPS के नियमों एवं शर्तों अनुसार प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा। कैंडिडेट को सैलरी से संबंध में अधिक जानकारी आधिकारिक आदिसूचना में मिल जाएंगी।

IBPS CRP PO/MT-XII Pre-Examination Training Center

जिन उमीदवारों ने प्रोबशनरी अफसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन किया होगा। उन उमीदवारों के प्राप्त आवेदन फॉर्म से कुछ उमीदवारों का चयन करके उन्हें IBPS के Pre-examination ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चुना जाएगा। यह ट्रेनिंग नोडल बैंक और पार्टिसिपेट बैंक के द्वारा दी जाएगी।

इस प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के सेंटर सभी राज्यो के कुछ शहरों में है। आपको अपने राज्यो के सेंटर के नाम नोटिफिकेशन में मिल जाएंगे।

IBPS CRP Probationary Officer, Management Trainee Pre Mains Exam Call latter

IBPS द्वारा प्री-एग्जामिनेशन ट्रैनिंग प्रोग्राम पूरा होने पर उस प्रोग्राम से कुछ कैंडिडेट्स को IBPS PO, MT Pre Exam के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उन उमीदवारों को अपनी परीक्षा का कॉल लैटर उनके मोबाइल या ईमेल आईडी पर मिल जाएंगे।

उमीदवारों के Pre और Mains Exam के Call latter ऑक्टोम्बर और नवंबर महीने में जारी होंगे इस बात का ध्यान रखे। इस आर्टिकल के शुरू में हमने Pre ऑड Mains एग्जाम के एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख बताया है।

IBPS CRP PO/MT Selection Process 2022 IBPS प्रोबशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी चयन प्रक्रिया

जिन ईच्छुक अभ्यर्थियों ने IBPS CRP PO, MT के फॉर्म भरे होंगे। उनका चयन कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के आधार होगा। कैंडिडेट Online Exam (Pre/Mains), Interview & Document Verification के आधार पर उमीदवारों का प्रत्याशी रूप से उनका सिलेक्शन होगा।

चयन प्रक्रिया संबंधित अन्य जानकारी हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया हुआ है, उस लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

IBPS Probationary Officer Management Trainee Final Merit List 2022

IBPS को प्राप्त हुए एप्लीकेशन फॉर्म से कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करके उन्हें प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा ऑक्टोम्बर या नवंबर 2022 में होगी। इस परीक्षा में से पास कैंडीडेट्स को इंटरव्यू के लिये आमंत्रित किया जाएगा।

जो कैंडिडेट IBPS interview को अच्छी तरह से पास कर लेंगे उनकी 2023 के अप्रैल महीने में IBPS फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा।

How to fill IBPS Probationary Officer Management Trainee Application form 2022

  1. उमीदवारों को IBPS PO, MT रिक्तियों से जुड़ी योग्यता एवं पात्रता की जानकारी को अच्छे तरह से पढ़ के फिर अपने योग्यता अनुसार आवेदन करें।
  2. जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना है, वह IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in के जरिये अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
  3. उमीदवारों को इस आर्टिकल में IBPS फॉर्म का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करके ibps वेबसाइट प
  4. ओपन होगी. वह पर पंजीकरण (Registration) करना होगा।
  5. उमीदवारों को पंजीकरण फॉर्म (Registration form) में अपना Name, Address, Mobile No, Email id  यदि को भरे।
  6. निचे आपको कैप्चा दिखाई देगा उस कैप्चा कोड को भर कर आपको “Save & Next” का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  7. अब आगे उमीदवारों को अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो और हस्ताक्षर का फ़ोटो को नोटिफिकेशन में दिए हुए फॉरमेट और साइज (JPEG, JPG – KB) में अपलोड करना होगा।
  8. कैंडिडेट्स को नीचे “Save & Next” का बटन पर क्लिक करे. अब आगे कैंडिडेट को अपनी अधूरी जानकारी को भरना होगा।
  9. इस फॉर्म में Gender, Educational, Caste, Marks, आदि जानकारी भरकर “Save & Next” के बटन क्लिक करना होगा।
  10. अब कैंडिडेट के सामने Preview का पेज ओपन होगा। यह पर अपनी जानकारी को अच्छी तरह से जांच ले कोई गलती हो तो उसे सुधाकर फिर नीचे दिए “Save & Next” का बटन  क्लिक करें।
  11. अब कैंडिडेट्स को अपने शैक्षणिक डॉक्यूमेंट, कास्ट सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  12. उमीदवारों के डॉक्यूमेंट अपलोड होने पर अब कैंडिडेट को अपनी एप्लीकेशन फ़ीस को भरना होगा।
  13. जैसे ही कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फ़ीस भर देंगे, यह पर उनकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होती है। कैंडिडेट्स अपने Application form और Fees Receipt को PDF फॉरमेट में अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करके रखे।

कैंडिडेट को यदि IBPS के फॉर्म भरने में समस्या हो रही है, तो हमे Comment के माध्यम से बातए, हम आपकी पूरी तरह से सहायता करेंगे।

Important Links of IBPS PO/MT-XII Application form, Notification


Official Notification Click here
Apply Now Registration now
Official website Visit Now
Whatsapp Group Join Now
Join Telegram Click here

यह भी पढ़े – HAL Apprentice Recruitment 2022 Notification, Application form, salary

यह भी पढ़े SSC CPO Sub Inspector Delhi & CAPF 4300 Recruitment 2022

यह भी पढ़े SSC CPO Sub Inspector Exam Pattern, syllabus, Answer Key 2022 

FAQ Frequently asked questions

Q. What is IBPS PO/MT-XII Vacancy?

Ans
. इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने विभिन्न बैंकों की खाली रिक्तियों के लिए PO/MT-XII वेकैंसी जारी की है।

Q. How many vacancies released on ibps po mt xii notification?

Ans
. IBPS ने प्रोबशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी की पदों हेतु प्रकाशित नोटिफिकेशन के मुताबिक 6432 रिक्तियां जारी की है।

Q. How to to apply IBPS Probationary Officer, managment trainee Application form?

Ans
. उमीदवारों को प्रोबशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी पदों आवेदन IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in से करना होगा।

Q. What is the last date of IBPS Probationary Officer, managment trainee form?

Ans
. उमीदवारों को IBPS प्रोबशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट पदों के आवेदन करने के आखरी तारीख 22 अगस्त 2022 है। इससे पहले कैंडिडेट अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करे।

Q. What is the selection process of ibps Probationary Officer, Management Trainee Recruitment?

Ans
. कैंडिडेट का Ibps प्रोबशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट पदों पर चयन CRP कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के आधार पर ऑनलाइन एग्जाम (प्री/मेन्स), इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के मापदंडों अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

Conclusion: इस लेख में लिखी हुई जानकारी पाठकों पसन्द आयी होगी। हमारे इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी में कोई दिक्कत या समस्या हो तो, हमें आप Comment के जरिये बता सकते है। इस जानकारी को अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment