SSC CPO Sub inspector Delhi Police & CAPF Vacancy 2022 Notification, Salary, Exam. एसएससी CPO सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, CAPF मेगा भर्ती 2022 नोटिफिकेशन, एग्जाम, एडमिट कार्ड.
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फ़ोर्स की कॉमन एग्जामिनेशन के तहत (एसएससी CPO मेगाभर्ती 2022) रोजगार भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके चलते SSC Delhi Police, Central Arms Police Force Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द से एसएससी वेबसाइट से कैंडिडेट कर पाएंगे।
सरकारी बैंक वेकैंसी – IBPS CRP PO/MT Recruitment 2022 Education Salary
SSC CPO SI Delhi Police & CAPF Exam Pattern 2022 Syllabus, Answer key, cut off marks in Hindi
जो भी युवा पुलिस या आर्मी भर्ती की राह देख रहे थे, उन्हें ssc cpo vacancy 2022 में आवेदन करने सुनहरा मौका मिला है। SSC CPO Bharti 2022 से संबंधित योग्यता एवं पात्रता की जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएंगी।
आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते है, तो आप हमारे WhatsApp Group को जरूर जॉइन करें. वहा पर Daily Currenr affairs, News papers, GK Notes, PDF, स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराए जाते है।
Table Of Contents (toc)
SSC CPO SI Delhi Police & CAPF Official Notification 2022 in Hindi
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फ़ोर्स में भर्ती प्रक्रिया जारी हुई है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- विभाग का नाम: SSC दिल्ली पुलिस, CAPF
- आवेदन का स्वरूप: Online
- नॉकरी का स्थान: All India
- आदिसूचना क्रमांक: SSC_SI_CAPF_Notification
इस एसएससी द्वारा प्रकाशित नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी राज्यों ईच्छुक उमीदवार आवेदन कर सकते है। SSC सब इंस्पेक्टर & capf के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इन तिथियों से शुरू होगी।
Important Date of SSC SI Delhi Police & CAPF Online form
- Online Registration start: 10 अगस्त 22
- Last date of apply: 30 अगस्त 22
- Offline challan generate last date: 30 अगस्त 22
- Last of online fee payment: 31 अगस्त 22
- Last date of offline fee payment through challan: 31 अगस्त 22
- Any type of Changes or Correction in Application form or Payment date: 01 सेप्टेंबर 22
- CBT Exam date: नवंबर 2022
कैंडिडेट को ऊपर दिए तारीखों के अनुसार अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करे. कैंडिडेट को एसएससी एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन डेट्स से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।
Staff Selection Commission CPO Vacancies 2022 – एसएससी CPO वेकैंसी 2022
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्सेज में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के तहत भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।
एसएससी पदों का नाम
दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (Female) – 112
सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्सेज (GD) – 3960
Total Vacancy: 4300 Post
एसएससी द्वारा जारी इन पदों में पिछड़े वर्गों एवं जाती के उमीदवार, महिलाएं, एक्स-सर्विसेसमान वाले कैंडिडेट्स के लिए कुछ पदों को अनारक्षित रखा गया है। इसकी सविस्तर जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।
SSC Delhi Sub-inspector, CAPF Eligibility Criteria 2022 in Hindi
कर्मचारी चयन आयोग के प्रकाशित CPO के नोटिफिकेशन के नुसार 4000 जितने रिक्तियों के लिए ईच्छुक एवं योग्यता रखने वाले उमीदवारों से आवेदन पत्र को मंगवाया गया है। जिन उमीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, शाररिक पात्रता नोटिफिकेशन के अनुसार है। वह आवेदन कर सकते है। इन योग्यता एवं पात्रता जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।
SSC Delhi Police Sub Inspector, CAPF Educational Eligibility 2022 in Hindi
इन पदों के आवेदन करने के लिए उमीदवारों का शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बैचलर डिग्री होना चाहिए। तभी वह उमीदवार फॉर्म भर पाएंगे।
सरकारी बैंक वेकैंसी – IBPS CRP PO/MT Recruitment 2022 Education Salary
SSC CPO SI Delhi Police & CAPF Exam Pattern 2022 Syllabus, Answer key, cut off marks in Hindi
Delhi Police (SI) सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों के पास डिग्री के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. इसकी और अधिक जानकारी आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएंगी।
SSC CPO SI Delhi Police & CAPF Physical Qualification 2022 in Hindi
उमीदवारों में शैक्षणिक योग्यता के साथ नोटिफिकेशन के मुताबिक शारारिक (Physical) योग्यता भी होनी चाहिए। यह योग्यता पुरुष और महिलाओं के लिए विभिन्न है।
सभी पुरूष कैंडिडेट
- Height: 170cm
- Chest: 80 बिना फुलाये, 85 फुलाकर
ST जाती के पुरुष कैंडिडेट
- Height: 162.5cm
- Chest: 77 बिना फुलाये, 85 फुलाकर
सभी महिला कैंडिडेट
- Height: 157cm
- Chest: यह महिलाओं के लागू नही है
ST जाती के महिला कैंडिडेट
- Height: 154cm
- Chest: यह महिलाओं के लागू नही है
SSC CPO SI Delhi Police & CAPF Examination Age limit Criteria 2022 in Hindi
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और CAPF में आवेदन करने वाले उमीदवारों की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। उमीदवार का जन्म 02, 01 1997 से 01, 01, 2022 वर्षो के भीतर होना जरूरी है। पिछड़े वर्गों एवं जनजाति के उमीदवारों को आयुसीमा में छूट आरक्षण दिया गया है।
Age Relaxation
- OBC – 03 वर्ष
- SC/ST – 05 वर्ष
- Ex-serviceman – 03 वर्ष
एसएससी द्वारा अन्य वर्गो के उमीदवारों को छूट दी गयी है। इसकी जानकारी आधिकारिक आदिसूचना में मिल जाएंगी।
Staff Selection Commission Sub inspector in Delhi Police & CAPF Salary 2022 in Hindi
दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (GD) के उप निरीक्षक के पदों हेतु स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा Pay Level के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
CAPF और दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (SI) पदों के कार्य करने वाले अधिकारियों को Pay level-6 नुसार प्रति माह Rs.31,400/- से लेकर Rs.1,12,400/- रुपये वेतनमान (salary) दी जाएगी।
SSC CPO SI in Delhi Police & CAPF Recruitment 2022 Application fees in Hindi
उमीदवारों को SSC उप निरीक्षक पदों के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए ऍप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। यह भी कैंडिडेट ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम कर सकते है. और यह ऍप्लिकेशन फीस कब तक भरनी होगी, इसकी तारीख भी ऊपर दी गई है।
सरकारी बैंक वेकैंसी – IBPS CRP PO/MT Recruitment 2022 Education Salary
SSC CPO SI Delhi Police & CAPF Exam Pattern 2022 Syllabus, Answer key, cut off marks in Hindi
- General/ OBC कैंडिडेट – Rs.100/- फ़ीस
- SC/ST/महिलाएं/एक्स-सर्विसेसमान – No फ़ी
उमीदवारों को अपनी फ़ीस दी हुई तारीखो के अनुसार ऑनलाइन माध्यम Debit/Credit Card, UPI या Net banking से भी भुगतान कर सकते है।
जिन उमीदवारों को एप्लीकेशन फ़ीस ऑफलाइन तरीके भरनी है, उन्हें SBI बैंक के किसी भी बैंक में पहले ऑफलाइन चालान बनाके दिए हुए वक़्त के भीतर बैंक में अपनी फ़ीस को जमा कर सकते है।
SSC Sub Inspector in Delhi Police & CAPF (GD) Examination Center list 2022 in Hindi
कैंडिडेट्स जब अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करते है, तब उनके मन मे सवाल रहता है, की उनका एग्जाम सेंटर कहा होगा? या नज़दीक या बहुत दूर होगा. ऐसे सवाल अक्सर अभ्यर्थियों के मन मे आते है।
SSC की वेबसाइट पर फॉर्म भरते वक़्त उमीदवारों के पास यह विकल्प (Option) होता है, की वह अपना परीक्षा केंद्र (Exam center) को चुन सकते है। SSC के हर राज्यो में अपना एग्जाम सेंटर होता है। कैंडिडेट्स उन्ही में से किसी भी एग्जाम सेंटर को चुन सकते है।
जिन उमीदवारों को SSC Exam center list को देखना है, उन्हें यह जानकारी उनके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
SSC Delhi Police & CAPF Sub Inspector Form भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
जो कोई भी ईच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते, वह पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट को जांच ले सही है, या नही. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उमीदवारों के पास यह डॉक्यूमेंट होने जरूरी है।
1. Passport size photo
2. Signture images
3. 10th Marksheet
4. Degree Marksheet
5. Degree Provisional Certificate
6. Caste Certificate (not compulsory)
7. Domicile Certificate
ऊपरी सभी डॉक्यूमेंट कैंडिडेट को आवेदन करते वक़्त काम आएंगे।
SSC CPO SI Delhi Police & CAPF Selection Process 2022 in Hindi
एसएससी उप निरीक्षक पदों की चयन प्रक्रिया उमीदवारों के CBT कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्सस टेस्ट (PST), शारारिक क्षमता (PST) और मेडिकल टेस्ट में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर उनका प्रत्याशी रूप से चयन होगा। जिन उमीदवारों को सिलेक्शन प्रोसेस से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए, वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकता है।
SSC Sub inspector in Delhi Police & CAPF Exam Admit Cards 2022 in Hindi
दिल्ली पुलिस और CAPF के CBT एग्जाम एडमिट कार्ड्स उमीदवारों को परीक्षा के पहले 15 से 20 दिनों से पहले यानी ऑक्टोम्बर महीने में उनके मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त हो जाएंगे. या कैंडिडेट SSC की वेबसाइट से भी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
How to Apply SSC Delhi Police SI, CAPF GD Application form – एसएससी उप निरीक्षक पदों के फॉर्म कैसे भरे
जिन उमीदवारों को SSC उप निरीक्षक पदों के लिये आवेदन करना है, उन्हें पहले सभी जानकारी को पढ़कर अच्छी तरह से समज कर फिर आवेदन करना है।
- सबसे पहले इस आर्टिकल के नीचे की और पंजीकरण पत्र (Registration form) का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद कैंडिडेट के सामने Registration form ओपन होगा। उस फॉर्म में दी हुई जानकारी भरना शुरू करें।
- इस Registration form में कैंडिडेट को अपना नाम, एड्रेस, एजुकेशन, जाती, जन्म तारीख, मार्क्स और अन्य जरूरी जानकारी को भर दे।
- सभी जानकारी को भरने के बाद कैंडिडेट अब उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- कैंडिडेट को अपना मार्कशीट, सर्टीफिकेट, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, यदि को दिए हुए Format – JPG, JEPG & Size – KB में ही अपलोड करें।
- कैंडिडेट की सब जानकारी और डॉक्यूमेंट उपलोअ करने के बाद अब उनको अपना Application fees को भरना होगा।
- उसके लिए वह ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपनी फ़ीस का भुगतान कर सकते है।
- कैंडिडेट की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।
- अब कैंडिडेट अपने Application form की प्रिंट निकाले या अपने मोबाइल या कंप्यूटर में PDF फॉरमेट में सेव करके रखे।
Note: यदि आपको इस सरकारी जॉब्स के फॉर्म भरने में समस्या आ रही है, तो आप हमें comment करके बताई है, हम आपकी पूरी सहयता करेंगे।
Important Links of SSC SI Delhi Police, CAPF Notification, Application form
Exam Pattern & Syllabus – Read Now
Answer Key & Cut Off Marks – Check Now
Download Notification – Click here
SSC Official Website – Visit Now
Join Whatsapp Group – Join Now
सरकारी बैंक वेकैंसी – IBPS CRP PO/MT Recruitment 2022 Education Salary